KBC : बेटे को गले से लगाकर रो पड़े Big B, मनाया 80वां जन्मदिन

नई दिल्ली : इस साल सदी के महानायक, बिग बी यानी अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस साल उन्हें सिनेमा में 53 साल हो गए हैं. ये सफर काफी लंबा और यादगार रहा है. इस साल बिग बी के 80 साल के होने का जश्न पूरा देश मनाने जा रहा है. ऐसे […]

Advertisement
KBC : बेटे को गले से लगाकर रो पड़े Big B, मनाया 80वां जन्मदिन

Riya Kumari

  • October 5, 2022 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस साल सदी के महानायक, बिग बी यानी अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस साल उन्हें सिनेमा में 53 साल हो गए हैं. ये सफर काफी लंबा और यादगार रहा है. इस साल बिग बी के 80 साल के होने का जश्न पूरा देश मनाने जा रहा है. ऐसे में उनके करियर में बड़ी अहमियत रखने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति कैसे पीछे रह जाता? इसी कड़ी में केबीसी का लेटेस्ट एपिसोड काफी यादगार रहा जहां अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन मनाया गया. करोड़पति 14 के मंच पर बिग बी के साथ कुछ बहुत ही सरप्राइज़िंग हुआ जिसे देख कर वह भावुक हो गए.

 

केबीसी-14 में जन्मदिन

दरअसल अमिताभ बच्चन के खान दिन पर केबीसी 14 में जया और अभिषेक बच्चन गेस्ट बनकर आए थे. अमित जी का परिवार पहली बार इस शो का हिस्सा बना. सोनी टीवी ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा भी की है जिसमें चैनल ने फैंस से अमित जी के 80वें जन्मदिन पर मुबारकबाद भेजने को कहा है. जो भी विशेष विश होंगी उन्हें शो में दिखाया जाएगा.

बिग बी को सरप्राइज

केबीसी का यह एपिसोड टीवी पर 11 अक्टूबर, मंगलवार रात 9 बजे टेलीकास्ट होने वाला है. चैनल ने इससे जुड़ा एक प्रोमो भी शेयर किया है जिसमें अभिषेक बच्चन और जया बच्चन की शो में सरप्राइज़ एंट्री होती नज़र आ रही है. इस प्रोमो में बिग बी को भावुक होता भी देखा जा सकता है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि अमिताभ बच्चन किस बात पर भावुक हुए हैं. इस बात का खुलासा तो एपिसोड के आने पर ही पता चलेगा। फिलहाल इस प्रोमो को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement