नई दिल्ली : इस साल सदी के महानायक, बिग बी यानी अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस साल उन्हें सिनेमा में 53 साल हो गए हैं. ये सफर काफी लंबा और यादगार रहा है. इस साल बिग बी के 80 साल के होने का जश्न पूरा देश मनाने जा रहा है. ऐसे में उनके करियर में बड़ी अहमियत रखने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति कैसे पीछे रह जाता? इसी कड़ी में केबीसी का लेटेस्ट एपिसोड काफी यादगार रहा जहां अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन मनाया गया. करोड़पति 14 के मंच पर बिग बी के साथ कुछ बहुत ही सरप्राइज़िंग हुआ जिसे देख कर वह भावुक हो गए.
दरअसल अमिताभ बच्चन के खान दिन पर केबीसी 14 में जया और अभिषेक बच्चन गेस्ट बनकर आए थे. अमित जी का परिवार पहली बार इस शो का हिस्सा बना. सोनी टीवी ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा भी की है जिसमें चैनल ने फैंस से अमित जी के 80वें जन्मदिन पर मुबारकबाद भेजने को कहा है. जो भी विशेष विश होंगी उन्हें शो में दिखाया जाएगा.
केबीसी का यह एपिसोड टीवी पर 11 अक्टूबर, मंगलवार रात 9 बजे टेलीकास्ट होने वाला है. चैनल ने इससे जुड़ा एक प्रोमो भी शेयर किया है जिसमें अभिषेक बच्चन और जया बच्चन की शो में सरप्राइज़ एंट्री होती नज़र आ रही है. इस प्रोमो में बिग बी को भावुक होता भी देखा जा सकता है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि अमिताभ बच्चन किस बात पर भावुक हुए हैं. इस बात का खुलासा तो एपिसोड के आने पर ही पता चलेगा। फिलहाल इस प्रोमो को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…