Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan Birthday: तपकर निकले और बन गए ‘सोना’, जानें अमिताभ बच्चन की बुरे दौर के किस्से

Amitabh Bachchan Birthday: तपकर निकले और बन गए ‘सोना’, जानें अमिताभ बच्चन की बुरे दौर के किस्से

मुंबई: अगर आप मुश्किल वक्त में संभलें तो फिर कभी डगमगा नहीं सकते है. इसी सीख पर अमिताभ बच्चन भी अपने बुरे दौर में रहे. हालांकि तभी तो उस दौर को पीछे छोड़कर वो ना सिर्फ आगे बढ़े बल्कि अपनी कामयाबी की एक और इबारत भी लिख डाली और बता दें कि सदी का महानायक […]

Advertisement
Birthday
  • October 11, 2023 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अगर आप मुश्किल वक्त में संभलें तो फिर कभी डगमगा नहीं सकते है. इसी सीख पर अमिताभ बच्चन भी अपने बुरे दौर में रहे. हालांकि तभी तो उस दौर को पीछे छोड़कर वो ना सिर्फ आगे बढ़े बल्कि अपनी कामयाबी की एक और इबारत भी लिख डाली और बता दें कि सदी का महानायक हर कोई नहीं होता. हालांकि आज बिग बी का जन्मदिन है जिसे देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व सेलिब्रेट कर रहा है. बता दें कि बेहद ही लंबे करियर में अमिताभ बच्चन ने हर तरह का समय देखा है. बता दें कि एक वक्त ऐसा था जो काले बादल की तरह उन पर और उनके परिवार पर छा गया था. तो आइए उस दौर के ऊपर नज़र डालते है.

Amitabh Bachchan:पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान अमिताभ बच्चन ने सीखा जिंदगी का  बड़ा सबक, बताया क्यों छोड़ी थी शराब - Project K Amitabh Bachchan Talk About  His Habit Of Drinking And ...

 

महानायक का बुरा दौर

1999 में जब अमिताभ बच्चन ने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी जिसके बैनर तले उन्होंने बहुत से फिल्मों का निर्माण भी किया है. बता दें कि बदकिस्मती ये रही कि सभी फिल्में उनकी फ्लॉप रही. हालांकि नतीजा ये रहा कि अमिताभ बच्चन की कंपनी पर लगभग 90 करोड़ का कर्जा हो गया और उनके घर पर कुर्की के नोटिस भी पंहुचा दिया गया था.

उस वक्त आलम ये था कि वो अपने कर्मचारियों को तन्ख्वाह भी नहीं दे पा रहे थे. इतना ही नहीं ब्लकि अभिषेक जो उस वक्त विदेश में पढ़ रहे थे उन्हे भी पढ़ाई छोड़ वापस लौटना पड़ा था. हालांकि ये पूरे बच्चन परिवार के लिए सबसे बुरा दौर था, जिससे निकलने का कोई रास्ता भी उन्हें नजर नहीं आ रहा था. बता दें कि उस वक्त अमिताभ ने ये सोच लिया था कि वो एक्टिंग कर सकते हैं और इसी की बदौलत आगे की राह बनाएंगे और आज वो सदी के महानायक बन चुके है.

 

Non Filmy Star Kids: इन स्टार किड्स ने फ़िल्मी दुनिया में नहीं रखा कदम, बनाई अपनी अलग पहचान

 

Advertisement