बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: शूजीत सरकार के निर्दशन में बन रही कॉमेडी फिल्म गुलाबो सिताबो अगले साल यानी 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म में आपको अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले इस फिल्म के कई पोस्टर और लुक सामने आ चुके हैं. इन दोनों फिल्मी सितारों के लिए अच्छी खबर ये है कि एक साथ फिल्मी पर्दे पर वह इस जोड़ी को देख पाएंगे. इससे पहले इन्होंने किसी भी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट जूही चतुर्वेदी ने लिखी है.
फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार ने फिल्म विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना के साथ काम किया था. वही अगर अमिताभ की बात करें तो इस शूजित इनके साथ भी फिल्म पिकू में काम कर चुके हैं. इसके बाद ये कहना गलत नहीं होगी की इस फिल्म में शूजित दोनों स्टार्स के साथ बेहद ही अरामदायक तरीके से काम कर सकते हैं क्यों कि दोनों की स्टार्स के साथ उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में काम किया हुआ है. इसी फिल्म से शूजीत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इससे पहले खबर चली थी ये फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग यूपी का राजधानी लखनऊ में होगी. पूरी तरीके से अभी ये सामने नहीं आया है कि इस फिल्म में लीड रोल में फीमेल एक्ट्रेस कौन होगी.
अमिताभ बच्चन आखिरी बार तापसी पन्नू के साथ फिल्म बदला में नजर आए थे. वही अगर बात आयुष्मान की बात करें तो उनकी अगली सबसे बहुचर्चित फिल्म आर्टिकल 15 है. इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के अलावा वह फिल्म ड्रीर्म गर्ल और शुभ मंगल सावधान पार्ट 2 में नजर आएंगे. इनकी फिल्मों के रिलीज होने का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा की अमिताभ के साथ आयुष्मान खुराना की जोड़ी को दर्शक कितना पंसद करते हैं.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…