बॉलीवुड डेस्क मुंबई. सोनी टीवी पर आने वाले कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन में एक एपिसोड के दौरान इसके होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन ने आम जनता से एक गुजारिश की. अमिताभ ने कहा कि कृप्या लोग आगे आएं कर्ज के बोझ तले दबे किसान समुदाय के लोगों की मदद करें. दरअसल शो में पहुंचे किसान अनंत कुमार खानके ने किसानों के बुरे हालात के बारे में जब बताया तो अमिताभ ने उसपर खेद जताते हुए लोगों से मदद के लिए गुजारिश की.
खानके ने शो में बताया कि अगर कभी फसल को सही मात्रा में बरसात मिल जाए तो सालाना 60 हजार की कमाई होती है. वहीं अगर पानी की कमी हो तो वे उसके लिए 10 रुपये प्रति गैलन का भुगतान करते हैं. अमिताभ जो किसानों के लिए अपनी दरियादिली को लेकर खास जाने जाते हैं. उन्होंने किसानों से जुड़े एक किस्से के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि जब मैं एक दशक पहले विशाखापटनम में शूटिंग कर रहा था, मैंने अखबार में पढ़ा कि किसान 10,000 रुपये से 20,000 रुपये के लिए आत्महत्या कर रहे हैं. मुझे यह बहुत बुरा लगा. जब मैं वापस आया, मैंने यहां एक गैर सरकारी संगठन से संपर्क किया और उनसे पूछा कि क्या मैं किसानों के जीवन को बचाने में मदद कर सकता हूं और इस तरह मुझे 30-40 लोगों की सूची मिली जिनके ऋण मैं भुगतान कर सकता था.
कुछ साल पहले, बरसात की कमी के कारण विदर्भ में परेशानी थी और मैंने हाल ही में महाराष्ट्र में लगभग 100 किसानों के ऋणों को मंजूरी दे दी है, मैंने यह सुनिश्चित किया है कि करीब 360 किसानों के ऋण बैंकों को चुकाए जाएं. मेरा अगला कदम उत्तर प्रदेश में लगभग 850 किसानों के ऋण को क्लीयर करने में मदद करना है.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…