Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs of Hindostan: आमिर खान और अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान अब तमिल-तेलुगू में भी होगी रिलीज

Thugs of Hindostan: आमिर खान और अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान अब तमिल-तेलुगू में भी होगी रिलीज

Thugs of Hindostan: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान तीन भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी. हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में भी फैंस अब इन ठग्स का मजा ले पाएंगे. अमिताभ और आमिर ने दो वीडियो शेयर कर दर्शकों को तमिल और तेलुगू भाषा बोल कर अपने फैंस को 8 नवंबर दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में मिलने के लिए बोल रहे है. आमिर पहली बार तमिल और तेलुगू भाषा का इस्तेमाल कर रहे है.

Advertisement
Amitabh Bachchan and Aamir Khan Thugs Of Hindostan will be released in Tamil and Telugu
  • September 26, 2018 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सेन शेख की मोस्ट अवेटेडड फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का धमाकेदार ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होने वाला है. ट्रेलर से पहले किरदारों के पोस्टर्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है. हर कोई ये अब ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी मिलकर फिल्म में क्या धमाल मचाने वाले है. दर्शकों के बीच में फिल्म के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए आमिर और अमिताभ ने फिल्म के दो वीडियो रिलीज किए है. दोनों तमिल और तेलुगू में बोलते नजर आ रहे है.

जी हां, आमिर और अमिताभ के फैंस अब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को तमिल और तेलुगू में भी देख पाएंगे. पहली बार एक साथ यशराज फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में साथ नजर आएंगे. ऐसे में दोनों के लिए ही ये फिल्म काफी स्पेशल है जिसका जिक्र वीडियो में किया गया है. अपने ठग कैज्युल लुक में बैठे और व्हाइट कोट पैंट में बैठे अमिताभ तमिल और तेलुगू में बात करते हुए अपने फैंस को बता रहे हैं कि दोनों पहली बार साथ आ रहे है 8 नवंबर को थियेटर में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के साथ. 

 आमिर खान के फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए है. ऐसे में हिंदी के साथ साथ फिल्म अब तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी, जिससे मेकर्स को फिल्म से करोड़ो का बिजनेस होना तय है. दिवाली पर रिलीज हो रही फिल्म को जबरदस्त सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है क्योकिं फैंस को फिल्म के सभी किरदारों के फर्स्ट लुक पोस्टर काफी आकर्षित लग रहे है. तो इंतजार कीजिए 27 सितंबर का जब रिलीज होगा फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर.

https://www.instagram.com/p/BoLZzW2H2Va/?hl=en&taken-by=_aamirkhan

Thugs of Hindostan: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लेटेस्ट पोस्टर में आमिर खान के साथ नजर आए सभी ठग्स, 27 सितंबर को रिलीज होगा धमाकेदार ट्रेलर

Thugs of Hindostan: तानाशाह अंदाज में दिखे आमिर खान-अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के विलेन लॉयड ओवेन

Tags

Advertisement