Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan AbRam Khan Photo: शाहरुख खान के नन्हे अबराम अभिताभ बच्चन को मानते हैं पिता का पिता, सोचते हैं- दादा जी साथ क्यों नहीं रहते

Amitabh Bachchan AbRam Khan Photo: शाहरुख खान के नन्हे अबराम अभिताभ बच्चन को मानते हैं पिता का पिता, सोचते हैं- दादा जी साथ क्यों नहीं रहते

Amitabh Bachchan AbRam Khan Photo: आराध्या के 7वें बर्थडे पार्टी के दौरान शाहरुख खान के बेटे अबराम पार्टी में शामिल हुए, इस दौरान अबराम अमिताभ बच्चन से मिले और हाथ मिलाया है. अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अबराम और अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अबराम मुझे अपने पिता का पिता मानता है और सोचता है कि मैं उनके साथ क्यों नहीं रहता हूं

Advertisement
Amitabh Bachchan AbRam Khan Photo: shahrukh little abram khan convinced Amitabh Bachchan is Shah Rukh Khan father, why he is not stay with him
  • November 18, 2018 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Amitabh Bachchan AbRam Khan Photo: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि शाहरुख खान के बेटे अबराम खान उन्हें अपना दादा मानते है. दरअसल आराध्या बच्चन के बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान का बेटा अबराम खान भी आया था. पार्टी में वह बिग बी से मिले इस दौरान अबराम ने अमिताभ बच्चन के साथ हाथ मिलाया इस दौरान अबराम का एक्सप्रेशन देखने लायक है.

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अबराम के उसी एक्सप्रेश की फोटो शेयर करते हुए लिखा- यह छोटा अबराम है, शाहरुख का छोटा बेटा जो सोचता है विश्वास करता हैं और आश्वस्त है कि मैं उसने पिता का पिता हूं, अबराम हैरान है कि मैं शाहरुख खान के साथ क्यों नही रहता हूं.

https://youtu.be/ESS5d3wRd_E

https://www.instagram.com/p/BqUBrUJBc8Q/

16 नवंबर को आराध्या बच्चन का 7वां जन्मदिन था इस दौरान बच्चन परिवार ने बॉलीवुड किड्स के लिए एक पार्टी रखी हुई थी. इस दौरान बॉलीवुड किड्स पार्टी में शामिल हुए थे. इस पार्टी में करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही जौहर भी नजर आएं थें. आराध्या के जन्मदिन पर सबी बच्चों ने जमकर मस्ती की है. इंस्टाग्राम पर आराध्या बच्चन के बर्थडे पार्टी के कई वीडियो सामने आ रहे है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. एक वायरल वीडियो में अभिषेक बच्चन बच्चों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Tags

Advertisement