Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस दिन जारी होगा ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का मोशन पोस्टर, आमने सामने नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और आमिर खान

इस दिन जारी होगा ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का मोशन पोस्टर, आमने सामने नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और आमिर खान

यशराज फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में इस बार बॉलीवुड के दो शानदार कलाकार आमने सामने नजर आने वाले हें. फिल्म के कुछ पोस्टर्स जल्द ही जारी होंगे. फिल्म का पहला लुक 17 सिंबर को दिखाया जाएगा . फिल्म का इंतजार उन के फैंस को बेसब्री से कर रहे हैं.

Advertisement
  • September 15, 2018 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुबंई. बॉलीवुड के दो महान कलाकार आमिर खान और अमिताभ बच्चन फिल्म में देखनो को मिलेगें. इससे पहले अमिताभ बच्चन फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में नजर आए थे उस में उन की एक्टिंग लाजवाब थी और अमीर खान ने इससे पहले फिल्म ‘दंगल’ में दिखे थे. अब दोनों कलाकार ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में दिखाई देगें. फिल्म में इन के साथ करीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं. फिल्म से जितनी भी बातें पता चली है लगता हैं कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी. यह यशराज की फिल्म इस साल हिट फिल्मों में गिनी जाएगी.

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की पूरी फिल्म की एडिटिंग खिएटर में नहीं हुई हैं फिल्म पर बहुत रूपये खत्म किया जा चुके हैं. ये फिल्म भारत के साथ विदेशों में भी रिलीज होगी और साथ में अलग अलग भाषाओं में भी फिल्म को रिलीज किया जाएगा. फिल्म को 3डी में भी देख सकते हैं. इसे पहले फिल्म ‘पद्मावत’ को भी 3डी में देखा गया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन समुद्र का लुटेरा बने है तो वही आमिर खान ठगों की अगुवाई करेंगे. फिल्म काफी मजेदार होने वाली हैं. खबरों के अनुसार फिल्म का पहला पोस्टर मंगवार को आएगा. फिल्म का सीक्रेट ही फिल्म का उत्साह बना रहा हैं.

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम रीता रिपोर्टर प्रिया आहूजा की बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

जब मधुबाला के स्टाइल में नजर आईं माधुरी दीक्षित, ‘मुगल-ए-आजम’ के गाने पर डांस कर लूट ली महफिल

Tags

Advertisement