मुंबई: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अमित सियाल की संघर्ष भरी कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। 1 जुलाई 1975 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे अमित का शुरू से ही एक्टिंग की ओर रुझान था। हालांकि, इस सफर को आसान बनाने के लिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
थिएटर के प्रति अमित का प्यार ऐसा था कि वह खुद को इससे दूर नहीं रख पाए। इस कारण उन्होंने दिल्ली आकर बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया, लेकिन इससे उनकी पढ़ाई छूटती जा रही थी. इस वजह से एक्टर के माता-पिता चिंतित रहते थे और उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी जाती थी, पर अमित के मन में केवल एक्टिंग का जुनून था। इसके बाद अमित ने विदेश जाकर पढ़ाई और नौकरी करने का फैसला किया, लेकिन उनके पिता इसके खिलाफ थे। हालांकि बाद में उन्हें फैमिली की अनुमति मिली और वह ऑस्ट्रेलिया चले गए। वहां एक्टर को जीवन का असली सबक मिला। उन्होंने बताया, “ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर मैंने होटल में बर्तन धोने का काम किया। छह घंटे की मेहनत के लिए 35 डॉलर मिलते थे और खाने की सुविधा भी मिलती थी।”
इतना ही नहीं एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने वहां टैक्सी चलाई, डोर-टू-डोर सेल्समैन का भी काम किया और कभी किसी काम को कम नहीं आंका। अमित के लिए यह समय बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वहीं आज अमित सियाल एक सफल एक्टर हैं। एक्टर की फिल्मोग्राफी लिस्ट में ‘फंस गए रे ओबामा’, ‘रेड’, ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘गुड्डू रंगीला’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा वे ‘जामताड़ा’, ‘इनसाइड एज’, ‘महारानी’, ‘मिर्जापुर’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। वहीं आज यानी 23 अगस्त को एक्टर अमित सियाल फिल्म ‘तिकड़म’ जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: कम बजट में बनी और करोड़ों की कमाई करने वाली धनुष की ‘रायन’ ओटीटी पर रिलीज, जानें- कब और कहां देखें?
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…