नई दिल्ली: आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग काफी तेजी से चल रही है. इसके अलावा आमिर जल्द ही महाभारत पर भी काम शुरू करेंगे. खबर आ रही है कि आमिर की इस फिल्म को रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की तरफ से 1000 करोड़ रुपए का बजट मिलेगा.
आपको बता दें मुकेश अंबानी ने हाल ही में एंटरटेनमेंट कंपनी इरोज और एकता कपूर के बाला जी प्रोड्क्शन हाउस पर पैसा लगाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी आमिर खान की महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट महाभारत के सह-निर्माता होंगे. हालांकि अभी यह बात पूरी तरह से पता नहीं चल सकी है कि अंबानी अपनी पुरानी कंपनी वॉयकॉम 18 के जरिए ही आमिर खान के प्रोजेक्ट को सपोर्ट करेंगे या फिर किसी नई कंपनी के जरिए. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान की फिल्म महाभारत 1000 करोड़ के बजट की बात को लेकर पहले से फिल्म इंडस्ट्री में सुर्खियों में हैं. फिल्म का ही एक ही सीरीज में पूरा हो पाना संभव नहीं है. विस्तृत स्क्रिप्ट को देखते हुए फिल्म को कई निर्देशकों के साथ तीन से पांच भागों में बनाने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया, ग्लोबल आडियंस को आकर्षित करने के लिए फिल्म महाभारत की रूप रेखा लिखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय लेखकों की मदद ली जाएगी.
फिलहाल को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग पूरी करने में आमिर खान दिन रात लगे हुए हैं. विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी. यशराज प्रोडक्शन हाउस तले बन रही ये फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.
ऑफ स्क्रीन एली अवराम और हार्दिक पांड्या की जोड़ी जल्द दिखेंगी ऑन स्क्रीन, मिला ये प्रोजेक्ट !
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सेट से सामने आई अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख की ये फोटो
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…