बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव संग अपने इंस्टाग्राम पर मराठी लुक में फोटो शेयर की है. फोटो में आमिर खान सफेद कुर्ता पजामा पहने हुए हैं. साथ ही उन्होंने मराठी टोपी और लाल गमछा गले में गले में डाले नजर आ रहे है. वहीं किरण राव मराठी साड़ी के साथ साड़ी का पल्लू सर पर रखे हुए हैं. इसके अलावा किरण ने नाक में महाराष्ट्रीय नाथ ड़ाली हुई है और कुछ महाराष्ट्रीय ज्वैलरी भी पहनी हुई है. वैसे तो आमिर खान हमेशा और अपनी पत्नी किरण राव के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं.
इससे पहले भी आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव को मीडिया के सामने लिपलॉक किया था, जिसके बाद आमिर खान और किरण रॉव की लिपलॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी भी मंच पर कम ही बात करते हैं. लेकिन उनकी लाइफ को करीब से देखें तो आमिर खान की पर्सनल लाइफ में कई पड़ाव हैं. पहले आमिर खान ने अपनी बचपन की दोस्त रीना से शादी की थी, फिर शादी के 16 साल बाद अन दोनों का तलाक हो गया. तलाक के 3 साल बाद आमिर खान की जिंदगी में किरण राव की एंट्री हुई.
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपने जीवन से जुड़ी कहानी के बारे में बात करते हुए बताया कि किरण से मेरी मुलाकात लगान फिल्म के दौरान हुई थी. उस वक्त किरण मेरे लिए बस मेरी टीम की एक सदस्य थीं. वो तब असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. लेकिन रीना से तलाक के बाद मैं किरण से मिला, तब भी हमारी कोई बात नहीं हुई. वो मेरे अच्छे दोस्तों में भी शामिल नहीं थी. लेकिन एक दिन उसका फोन आया, उस दौरान मैं अपने तलाक के फेज या कहूं ट्रॉमा से गुजर रहा था. तब मैंने किरण का फोन उठाया और उससे 30 मिनट बात की.
आमिर खान ने आगे बताया कि किरण से हुई बातचीत के बाद मुझे खुशी महसूस हुई. मैंने अपने अंदर आई खुशी को महसूस कर रहा था. उस फोन कॉल के बाद मैंने किरण को डेट करना शुरू किया. सालों तक हम दोनों एक दूसरे के दोस्त बने रहे. फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं उसके बिना अपनी लाइफ सोच नहीं सकता हूं. उसमें सबसे अच्छी जो बात है वो यह कि किरण बहुत स्ट्रांग महिला है. मैंने अपने रश्तिे को नाम दिया और किरण से शादी कर ली, जिससे इन दोनों का एक बेटा भा है जिसका नाम आजाद राव हैं.
बता दें कि किरण राव एक अच्छी फिल्म निर्देशक, निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखिका हैं. वहीं आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1973 यादों की बारात से की थी.
Aamir Khan Revelation: आमिर खान का खुलासा, एक्टिंग छोड़ करेंगे ये काम
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…