• होम
  • मनोरंजन
  • Mahabharat बनाने से डरते हैं आमिर खान? बोले ये फिल्म नहीं यज्ञ…

Mahabharat बनाने से डरते हैं आमिर खान? बोले ये फिल्म नहीं यज्ञ…

नई दिल्ली : कई सालों से आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर खबरें तेज थीं. लेकिन आज तक उन्होंने इस फिल्म लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं किया. पहली बार आमिर खान ने इस फिल्म को लेकर बात की है. क्या बोले आमिर आइये आपको बताते हैं. ड्रीम प्रोजेक्ट पर की बात आमिर खान इन […]

inkhbar News
  • August 8, 2022 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : कई सालों से आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर खबरें तेज थीं. लेकिन आज तक उन्होंने इस फिल्म लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं किया. पहली बार आमिर खान ने इस फिल्म को लेकर बात की है. क्या बोले आमिर आइये आपको बताते हैं.

ड्रीम प्रोजेक्ट पर की बात

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं. लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन से होने जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के प्रोफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म की प्रोमोशंस को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं. बता दें, आमिर खान की आखिरी फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान नाकाम साबित हुई थी. हाल ही में लाल सिंह चड्ढा की प्रोमोशंस में दिए गए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी आखिरी फिल्म और महाभारत प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने बताया की इस समय उनके ड्रीम प्रोजेक्ट का क्या स्टेटस है.

‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ पर कतराए

जब इंटरव्यू में आमिर से उनकी नई फिल्मों का भार झेलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि क्या हम यहां ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की बात कर रहे हैं. आगे आमिर कहते हैं कि वह इस फ़िल्म के बारे में बात तक नहीं करना चाहते हैं. हालांकि आमिर अपनी आखिरी फिल्म की नाकामयाबी से कतराते हुए नज़र आए लेकिन उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में पहली बार खुलकर बात की.

महाभारत फिल्म से डर गए आमिर?

जब अभिनेता से उनके ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ के बारे सवाल किया जाता है तो यह कहते हैं, ‘जब आप महाभारत बना रहे हैं, तो आप एक फिल्म नहीं बल्कि एक यज्ञ कर रहे हैं. ये एक फिल्म से कहीं ज्यादा गहरी है. वह आगे कहते हैं, ‘इसलिए मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं.’ आमिर ने कहा कि उन्हें ये बात कहते हुए बुरा लग रहा है कि वह तैयार नहीं हैं. वह आगे कहते हैं, ‘महाभारत कभी आपको निराश नहीं करेगी, लेकिन आप उसे निराश कर सकते हैं.’ इसका सीधा मतलब ये है कि आमिर खान इस फिल्म को बनाने में डरते हैं कि यदि वो इसका विज़न ठीक ढंग से नहीं कर पाए तो फिल्म नाकामयाब हो जाएगी.