नई दिल्ली : बॉलीवुड के मिस्टर पर्फैक्शनिस्ट आमिर खान की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म तारे जमीन पर रही. इस फिल्म ने साल 2007 की सबसे सफल फिल्म के तौर पर अपना नाम दर्ज़ करवाया था. इतना ही नहीं ‘तारे जमीन पर’ को इंडिया से ऑस्कर्स में ऑफिशियली भेजा गया था. ऐसा करने वाली ये पहली फिल्म थी. लेकिन बेहद कम लोग इस बात को जानते हैं कि इस फिल्म के लिए अमोल गुप्ते के दिमाग में आमिर खान नहीं बल्कि अक्षय खन्ना थे.
अक्षय खन्ना कभी तारे जमीन पर फिल्म में आर्ट टीचर राम शंकर निकुम्भ के किरदार में नज़र आने वाले थे. लेकिन इस फिल्म को आमिर खान ने उनसे छीन लिया. इस बारे में अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया है. अक्षय खन्ना बताते हैं कि उस समय अमोल गुप्ता और उनके बीच जान पहचान नहीं थी.
अमोल ने आमिर खान से अक्षय खन्ना को उनका परिचय देने के लिए कहा. आमिर खान ने अमोल को कहा कि फील्म का नरेशन पहले वो करना चाहते हैं जिससे वह अक्षय को कुछ बता सकें. इसके बाद आमिर ने ये भी कहा अगर उन्हें नरेशन पसंद आया तो वो खुद अक्षय को बता देंगे. जब आमिर खान को अमोल ने ये स्क्रिप्ट बताई तो उन्हें ये काफी पसंद आई और उन्होंने ये रोल खुद के लिए तय कर लिया। इसके लिए उन्होंने अमोल को भी मना लिया और आज फिल्म में हम आमिर खान को देख सकते हैं.
हालांकि इस रोल को लेकर अक्षय ने जो किस्सा सुनाया उसपर उन्होंने साफ़ किया कि उन्हें आज तक कोई आपत्ति नहीं है. आज भी दोनों इस बारे में बात करते हैं. अक्षय खन्ना ने ये भी कहा कि शायद वो इस रोल को आमिर जितना बेहतर कर भी नहीं पाते. बता दें, इन दिनों अक्षय खन्ना अपनी आगामी फिल्म दृश्यम 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, तब्बु भी नज़र आएँगे. फिल्म दृश्यम का दूसरा भाग है जो बहुत बड़ी हिट थी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बांगलादेश में हिन्दुओं के…
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में 29 रन…
मारुति सुजुकी ने भारत से निर्यात की शुरुआत 1986 में की थी। पहली बड़ी खेप…
भारत में हर राज्य में शराब की कीमतें अलग होती हैं और इसका मुख्य कारण…