नई दिल्ली ; आमिर खान का 14 साल पुराना ड्रीम प्रोजेक्ट आज ही सिनेमा घरों में रिलीज़ हुआ है. लेकिन आमिर खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहाँ दर्शकों से फिल्म को अच्छा रिव्यु मिल रहा है वहीं दूसरी ओर फील के लीक होने की खबर आ रही है. जी हां! बॉयकॉट के अलावा फिल्म के आगे अक्षय कुमार की रक्षाबंधन का क्लैश भी सबसे बड़ी चुनौती थी लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने के बाद फिल्म के आगे एक और चुनौती दिखाई दे रही है.
आपने बिल्कुल सही पढ़ा! रिलीज़ के पहले दिन ही आमिर खान की फिल्म लीक हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म लाल सिंह चड्ढा Tamilrockers, movierulz और पाइरेसी बेस्ड कई वेबसाइट पर दिखाई दे रही है. जानकारी के अनुसार कुछ टेलीग्राम ग्रुप्स पर फिल्म को फ्री में डाउनलोड करने के ऑप्शन दिए जा रहे हैं. इससे रिलीज़ पर गहरा असर पड़ सकता है. जहां फिल्म आज ही रिलीज़ हुई है जिसका क्लैश भी अक्षय कुमार की फिल्म से होना है ऐसे में अगर फिल्म पहले से ही इंटरनेट पर दिखाई देने लगेगी तो फिल्म का बिज़नेस बुरी तरह से प्रभावित हो जाएगा.
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब कोई बॉलीवुड फिल्म लीक हुई है. ऐसा कई बार हो चुका है. सबसे विवादित फिल्मों की बात करें तो उड़ता पंजाब जिसमें भी करीना कपूर थीं वह भी रिलीज़ के बाद लीक हो गई थीं. हालांकि इस फिल्म को लेकर हालात थोड़े अलग है. फिल्म ने पहले से ही विवादों का सामना किया है. आमिर खान की इस फिल्म का पूरा विरोध हुआ. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर रक्षाबंधन कर रही है. मालूम हो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है जो 11 अगस्त को रिलीज़ हुई.
सोशल मीडिया पर नज़र दौड़ाएं तो लोग लाल सिंह चड्ढा को खूब प्यार दे रहे हैं. इस समय ट्विटर पर #GlobalLoveForLaalSingh और #BetterThanTheOriginal ट्रेंड कर रहा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फिल्म की खूब तारीफ की है. एक यूज़र ने तो इतना तक कह दिया कि ‘हर हिंदुस्तानी को ये फिल्म देखनी चाहिए’. लोग इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ यूज़र्स इसे आमिर खान की बेस्ट फिल्म और बेस्ट परफॉरमेंस बता रहे हैं. लोगों का कहना है की फिल्म में आमिर खान ने अब तक की सबसे शानदार एक्टिंग की है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…