Advertisement

Amir Khan Daughter Trolled : आमिर खान की बेटी आईरा को भारी पड़ा छोटे कपडे पहनना, टांगे देख लोगों ने किये कमेंट

Amir Khan Daughter Trolled  नई दिल्ली, Amir Khan Daughter Trolled  जब बॉलीवुड स्टार्स ट्रॉल्स से सेफ नहीं रहते तो ये तो फिर भी स्टार किड्स हैं. हाल ही में आमिर खान की बेटी आईरा को भी छोटे कपडे पहनने के लिए ट्रोल किया गया. आमिर खान की बेटी आईरा बॉलीवुड से दूरियां बना कर रखती […]

Advertisement
Amir Khan Daughter Trolled : आमिर खान की बेटी आईरा को भारी पड़ा छोटे कपडे पहनना, टांगे देख लोगों ने किये कमेंट
  • January 31, 2022 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Amir Khan Daughter Trolled 

नई दिल्ली, Amir Khan Daughter Trolled  जब बॉलीवुड स्टार्स ट्रॉल्स से सेफ नहीं रहते तो ये तो फिर भी स्टार किड्स हैं. हाल ही में आमिर खान की बेटी आईरा को भी छोटे कपडे पहनने के लिए ट्रोल किया गया.

आमिर खान की बेटी आईरा बॉलीवुड से दूरियां बना कर रखती हैं. बॉलीवुड में आज तक अपनी दूरी बना कर रखने वाली आईरा मीडिया की नज़र से कहा ही बच पाती हैं. वह अपनी लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.

इवेंट के दौरान किया गया स्पॉट

आईरा की ज़िन्दगी किसी फिल्मी सितारे से काम नहीं. वह जहाँ जाती हैं वहां उन्हें पैपराजी घेर लेते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब उन्हें मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट किया गया. जहाँ आईरा एक मेन्टल हेल्थ पर इवेंट अटेंड करने पहुंची थी. जिस बीच वह कमरे में कैद हो गयी.

आईरा की टांगों ने खींचा सभी का ध्यान

इस दौरान आईरा खान ने वाइट कलर का क्रॉप टॉप और वाइट कलर की शॉट्स पहनी हुई थी. चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था और उनके हाथों में एक कैर्री हैंड बैग भी देखा गया. पर सभी लोगों का ध्यान इस बीच उनकी टांगों पर गया जिसपर काफी निशान भी थे.

कमेंट सुन रह जाएंगे हैरान

ऐसे में बस आईरा की फोटोज बाहर आने का ही इंतज़ार था की कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी टांगों को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया. मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बेटी आईरा की टांगों पर कई ट्रॉल्स पूछने लगे, की क्या ये रैट बाइट है? तो कई ट्रॉल्स ने कहाँ की क्यां ये स्मॉलं पॉक्स के निशान हैं? इसी बीच कुछ लोग ट्रॉल्स पर जमकर फटकार लगते नज़र भी आये.

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Reet paper leak case: रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली बर्खास्त

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement