नई दिल्ली : इस समय एक निजी बैंक के विज्ञापन को लेकर बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान खूब विवादों में हैं. कियारा आडवाणी के साथ इस विज्ञापन में उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच आमिर खान के इस विज्ञापन को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्ति जताई है. […]
नई दिल्ली : इस समय एक निजी बैंक के विज्ञापन को लेकर बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान खूब विवादों में हैं. कियारा आडवाणी के साथ इस विज्ञापन में उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच आमिर खान के इस विज्ञापन को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्ति जताई है. हालाँकि ये पहली बार नहीं है कि जब आमिर खान अपने किसी ऐड को लेकर विवादों में आए हों. इससे पहले भी वह कई बार अपने विज्ञपनों को लेकर विवाद का सामना कर चुके हैं.
आमिर खान इससे पहले भी अपने एड को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी से घिर चुके हैं. ये बात साल 2021 की है जब आमिर खान ने एक टायर कंपनी के लिए प्रचार किया था. इस ऐड में वह स्कूटी चलाते हुए लोगों को पटाखे न फोड़ने की शिक्षा दे रहे थे. उनका कहना था कि इससे वाहन को नुकसान पहुंच सकता है. उस दौरान भी कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनके इस विज्ञापन पर सवाल उठाए थे.
इससे पहले आमिर एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के लिए ऐड करके भी फंस चुके हैं. बात साल 2015 की है जब आमिर खान ने भारत में सुरक्षित महसूस न करने की बात की थी और उन्होंने कहा था कि वह देश छोड़कर जाना चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा था कि वह अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. हर रोज अखबार खोलने से उन्हें डर लगता है. उनके इस बयान पर काफी आपत्ति जताई गई थी. साथ ही उनसे ई-कॉमर्स कंपनी ने विज्ञापन भी छीन लिया था.
दरअसल ये एक बैंक का विज्ञापन है. विज्ञापन में आमिर खान दूल्हा बने हैं और कियारा आडवाणी दुल्हन. इस ऐड में दुल्हन अपने दूल्हे को शादी के बाद विदाई करके घर ले जा रही है. इसे आम तौर पर सामाजिक प्रथा के उलट माना जाता है जिसे लेकर ‘द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files) जैसी फिल्मों के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने नाराज़गी जताई है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव