September 28, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुंबई डायरीज़ 2 का पोस्टर हुआ रिलीज, जानें ओटीटी पर कब देगी दस्तक
मुंबई डायरीज़ 2 का पोस्टर हुआ रिलीज, जानें ओटीटी पर कब देगी दस्तक

मुंबई डायरीज़ 2 का पोस्टर हुआ रिलीज, जानें ओटीटी पर कब देगी दस्तक

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : September 28, 2023, 8:18 am IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स मोहित रैना और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर रोमांचक मेडिकल ड्रामा ‘मुंबई डायरीज 2′ 6 अक्टूबर से प्रीमियर के लिए तैयार है. बता दें कि मुंबई डायरीज 2’ के आठ एपिसोड है, जिसमें टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे स्टार मौजूद है. साथ ही इसका निर्माण और निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. साथ ही निर्माता-निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा कि ”मुंबई डायरीज एक पेचीदा रूप से बुना गया मेडिकल ड्रामा है, जो हमारे वर्कर्स और मेडिकल कम्युनिटी के हीरोज के ट्रायल और जीत की पड़ताल करता है.

सीरीज की कास्ट में कोई परिवर्तन नहीं

Mumbai Diaries 26/11 Review: मुंबई हमले का जवाब मेडिकल स्टाफ ने कैसे दिए, एक नई कहानी... - Mumbai Diaries 26/11 Review in hindi Mohit Raina Konkona Sen Sharma crime web series

हालांकि मुंबई डायरीज 26/11 को मिले जबरदस्त प्यार और प्रशंसा के दौरान हमने इस सीजन में नायकों को बढ़ा दिया है. बता दें कि उन्हें अब चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जो सभी मोर्चों पर उनकी परीक्षा लेंगी.” बता दें कि प्राइम वीडियो इंडिया के हिंदी ओरिजिनल्स के मुख्य निखिल मधोक ने कहा कि ”मुंबई डायरीज एक ऐसी सीरीज है जो अपनी गहन, रोचक कथा के साथ व्यापक रूप से दर्शकों को आकर्षित करती है. बता दें कि ये आपातकालीन कक्ष की तेज गति वाली दुनिया में पीछे के मानव व्यव्हार पर भी नजर डालता है”.

बता दें कि 26/11 के आतंकी हमले की घटना को एक सरकारी अस्पताल के अंदर होने वाले अलग-अलग घटनाक्रमों के साथ दिखाया गया था और इस हमले में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुंबई के अस्पताल को भी निशाना बनाया था. जिसमें जांबाज पुलिस वालों ने उसे नाकाम कर दिया. बता दें कि इसके अलावा आतंकी हमलों के दौरान मीडिया का रिपोर्टिंग की स्टाइल को भी इस सीरीज में देखने को मिलता है. बता दें कि दर्शकों को इस सीरीज का बेहद इंतज़ार है.

परमाणु हथियार नीति को किम जोंग उन ने दिया संवैधानिक दर्जा, कहा- उल्लंघन की अनुमति किसी को नहीं

 

 

Tags