Advertisement

गौरव तनेजा से रिश्ते में दरार की खबरों के बीच, महाराज जी के दरबार में पहुंची रितु राठी

नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा, जिन्हें लोग फ्लाइंग बीस्ट के नाम से जानते हैं और उनकी पत्नी रितु राठी के बीच तलाक की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। वहीं गौरव, जो अपने फैमिली व्लॉग्स और ट्रैवल वीडियो के जरिए देश और विदेश में बेहद लोकप्रिय हैं, अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा […]

Advertisement
गौरव तनेजा से रिश्ते में दरार की खबरों के बीच, महाराज जी के दरबार में पहुंची रितु राठी
  • September 29, 2024 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा, जिन्हें लोग फ्लाइंग बीस्ट के नाम से जानते हैं और उनकी पत्नी रितु राठी के बीच तलाक की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। वहीं गौरव, जो अपने फैमिली व्लॉग्स और ट्रैवल वीडियो के जरिए देश और विदेश में बेहद लोकप्रिय हैं, अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रितु राठी को प्रेमानंद महाराज जी के दरबार में रोते हुए देखा गया, जिससे इन अटकलों को और बढ़ावा मिल रहा है।

रितु राठी ने कही अपने दिल की बात

वायरल हो रहे इस वीडियो में रितु राठी भावुक होकर महाराज जी से अपने दिल की बात कहती नजर आ रही हैं। रितु ने कहा कि उन्होंने अपने पति गौरव तनेजा से प्रेम किया था, लेकिन उन्हें धोखा मिला। इसके चलते वह अब उनसे अलग रह रही हैं और अपनी दो बेटियों का पालन-पोषण अकेले कर रही हैं। रितु ने महाराज से पूछा कि क्या उन्हें श्रीजी की सेवा में सब कुछ त्याग देना चाहिए या अर्जुन की तरह अपने बच्चों के अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए।

महाराज जी ने दी सलाह

महाराज जी ने उन्हें सलाह दी कि भले ही वे श्रीजी के प्रति समर्पित रहें, लेकिन अपने बच्चों के अधिकारों का ध्यान रखें और उनकी परवरिश के लिए अपने पति से संपत्ति का दावा करें। महाराज जी ने आगे कहा कि पिता होने के नाते गौरव पर बच्चियों का पूरा हक है। जब रितु ने बताया कि वह नौकरी करती हैं और अपनी बच्चियों को पाल सकती हैं, लेकिन शायद नौकरी छोड़नी पड़ेगी ताकि उन्हें पूरा समय दे सकें। तब महाराज ने उनसे पूछा कि क्या वह आर्थिक रूप से अपनी बच्चियों को अच्छी शिक्षा दे सकेंगी। रितु के हां कहने पर महाराज ने सलाह दी कि जितना हो सके, लड़ाई से दूर रहें और अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान दें।

गौरव तनेजा का पोस्ट

वहीं गौरव तनेजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, जो जोई मोहे प्यार करे, सोई मोहे हवे। इस पोस्ट को भी उनके निजी जीवन में चल रहे विवाद से जोड़ा जा रहा है, हालांकि गौरव की ओर से किसी प्रकार से तलाक की पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ ने पहली बार दिखाया अपनी मां और बहन का चेहरा, भावुक लम्हें की तस्वीरें वायरल

Advertisement