नई दिल्ली: टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से बहादुरी से लड़ रही हैं. ऐसी दुनिया में जहां लोग अक्सर बहानों के आगे झुक जाते हैं, हिना का न केवल कैंसर से लड़ने का दृढ़ संकल्प बल्कि इसके आसपास के मिथकों को भी चुनौती देना वास्तव में प्रेरणादायक है.कभी वह दुल्हन की तरह विग पहनकर रैंप पर कॉन्फिडेंस के साथ वॉक करती नजर आती हैं तो कभी किसी इवेंट में शिरकत करती नजर आती हैं. वह एक ब्रांड सहयोग के लिए भी शूटिंग कर रही हैं.
हिना खान दुनिया की सबसे जानलेवा बीमारियों में से एक कैंसर से बहादुरी से लड़ रही हैं और इसके सामने झुक नहीं रही हैं. हाल ही में दिवा ने भारत के सबसे बड़े फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया. इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हिना ने गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना था, जिस पर बारीक जरी का काम था. इसे उन्होंने ट्रांसपेरेंट दुपट्टे के साथ पेयर किया है. इस पर भी विस्तृत ज़री का काम किया गया था. हिना ने स्टेटमेंट इयररिंग्स, गजरा चूड़ियां और कुछ अंगूठियां पहनकर अपने लुक में चार चांद लगा दिए. उन्होंने अपने लुक को ग्लैमरस मेकअप और गोल्डन हील्स से पूरा किया.
ब्रेस्ट कैंसर से जंग के बीच भी हिना खान द्वारा हिम्मत न हारने पर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘वह बहुत स्ट्रॉन्ग हैं.’ एक अन्य ने लिखा, “बहादुर शेरनी.” एक अन्य ने लिखा, “जब भी मैं उसे देखता हूं, वह प्रेरणा बन जाती है.” इससे पहले हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपने ब्राइडल रैंप वॉक के वीडियो से दर्शकों का दिल जीता था. कैंसर के इलाज के दौरान भी एक्ट्रेस की खूबसूरती और खूबसूरती ने सभी को हैरान कर दिया था. इवेंट में हिना ने लाल रंग का लहंगा पहना था. दुल्हन बनीं मेंहदी गहनों और ग्लैमरस मेकअप में सजी-धजी नजर आईं.
Also read…
अयोध्या में नहीं बिकेगा मांस, क्या हिंदू-मुस्लिम में होगी तकरार, क्या सोच रही है सरकार!
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…