नई दिल्ली: बच्चन परिवार में चल रही खटपट इन दिनों सुर्खियों में है, जिसके चलते इस बार बच्चन परिवार की दिवाली भी फीकी सी रही। इस विवाद की असल वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ऐश्वर्या राय के परिवार से दूरी बनाए रखने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि उनके पति अभिषेक बच्चन इस मामले को लेकर ज़्यादा कुछ कहते हुए नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन सास जया बच्चन, ससुर अमिताभ बच्चन और ननद श्वेता बच्चन नंदा के साथ ऐश्वर्या के रिश्तों पर लगातार लोगों की नजरे बनी हुई है.
बता दें ऐश्वर्या ने पूरे मामले पर चुप्पी बनाए रखी है। ऐश्वर्या ने किसी भी मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया, न ही बच्चन परिवार के प्रति कोई नकारात्मक टिप्पणी की। वहीं अब उनका ऐसे शांत रहना लोगों के लिए प्रेरणा बन रहा है. कई बार देखा जाता है कि ऐसी स्थितियों में दूसरा पक्ष बयानबाजी का सहारा लेकर अपनी बात सामने रखता है, परंतु ऐश्वर्या ने चुप रहकर यह संदेश दिया है कि वह इस तरह की बातों से ऊपर हैं।
ऐश्वर्या का ऐसा रवैया उस वक्त भी दिखा जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ससुर अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी, जबकि बच्चन परिवार के किसी सदस्य ने सार्वजनिक तौर पर ऐश्वर्या के लिए कोई पोस्ट नहीं की। इस तरह की घटनाओं के बावजूद, ऐश्वर्या ने किसी प्रकार का बदला लेने का रास्ता नहीं चुना, जिससे उनके प्रति लोगों का सम्मान और भी बढ़ गया।
ऐश्वर्या का यह आत्मविश्वास और गरिमा भरा रवैया महिलाओं के लिए एक मिसाल बन है कि परिस्थितियों कैसी भी हो हमेशा सिर ऊंचा रखकर जीना चाहिए। बता दें इन खबरों के बीच एक्ट्रेस किसी भी इवेंट में सिर झुकाते हुए नजर नहीं आई है. इसके साथ ही बेटी आराध्या भी अपनी मां को सपोर्ट करते हुए दिखाई दी है। बता दें एक्ट्रेस ने खुद को कभी कमरे में कैद नहीं किया, बल्कि हमेशा एक्टिव रहते हुए खुद की एक बाउंड्री बनाई, जिससे लोग उनका सम्मान हमेशा करते रहें। ऐसे में लोगों के लिए यह एक संदेश है कि कभी-कभी चुप रहना बोलने से कई बेहतर होता है.
ये भी पढ़ें: शानदार ओपनिंग के साथ थिएटर्स में पहुंची रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’, अजय देवगन ने जीता दिल
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हराया। इस मैच में…
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहलवान…
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…