नई दिल्ली : पिछले कुछ समय से बच्चन परिवार चर्चा में है। इसकी वजह बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय के रिश्तों में आई खटास है। दोनों के अलग होने की खबरें काफी समय से चल रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में तो तलाक की बात भी कही गई। इसके अलावा अभिषेक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें भी आने लगीं।
इन खबरों ने तब जोर पकड़ा जब अभिषेक और ऐश्वर्या कई मौकों पर एक साथ शामिल नहीं हुए। इसमें बेटी आराध्या का सालाना फंक्शन और अनंत अंबानी का रिसेप्शन शामिल है। इन दोनों ही मौकों पर कपल को एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग देखा गया। इसके बाद अलगाव की चिंगारी आग बन गई। इन सबके बीच खबर आई कि अभिषेक बच्चन अब निमृत कौर को डेट कर रहे हैं।
दरअसल, दोनों ने साथ में फिल्म दसवीं की थी। इसमें अभिषेक और निमरत के साथ यामी गौतम भी थीं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसी फिल्म से अभिषेक और निमरत के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई थीं। आपको बता दें, इस फिल्म में निमृत का काम देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें गुलदस्ता भेजा था. इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा नोट भी भेजा था.
इसमें उन्होंने लिखा था कि हमारी शायद ही कोई लंबी बातचीत या मुलाकात हुई हो. आखिरी बार मैंने आपकी तारीफ कैडबरी का विज्ञापन देखने के बाद यशराज फिल्म्स के एक इवेंट में की थी लेकिन दसवीं में आपका काम कमाल का है. एक्टिंग में बारीकियां, एक्सप्रेशन, सब कुछ काबिले तारीफ है! इसके लिए आपको बधाई.
वैसे सोशल मीडिया पर कुछ अलग ही खबरें देखने को मिल रही हैं. कुछ पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और निमृत कौर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. यहां तक कि उनके रिलेशनशिप की खबरें भी आ रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों को कई बार एक ही जगह पर स्पॉट किया गया है और साथ में हैंगआउट भी कर रहे हैं. हालांकि इन खबरों के बीच अभिषेक और निमृत को काफी ट्रोल किया जा रहा है. यह सब सोशल मीडिया पर अफवाह है। इनखबर इसकी कोई पुष्टि नहीं करता।
यह भी पढ़ें :-
जिस सीरियल में डाला हाथ हो गया हो गया हिट, जानें कितना कमाती है एकता कपूर
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…