बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अमेरिकास गॉट टैलेंट 2019 रियालिटी शो में मुंबई का हिप-हॉप ग्रुप वी अनबिटेबल (V.Unbeatable) ने शानदार डांस परफॉर्म कर गोल्डन बजर हासिल किया. मुंबई के इस ग्रूप का वीडियो यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग वीडियोज में से एक है. इस डांस वीडियो को देख जज हैरान रह गए. शानदार डांस स्टेप्स और करतबबाजी से भारत के इस डांस ग्रूप ने विदेशियों के भी छक्के छुड़ा दिए.
यह एपिसोड 23 जुलाई मंगलवार को एनबीसी पर प्रसारित किया गया था. इंडियन डांस समूह वी अनबीटेबल ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म गोलियां की रासलीला राम-लीला के ततड़-ततड़के गाने पर अपनी डांस परफॉर्मेंस दी. इस ग्रूप ने पीले कपड़े पहन इस परफॉर्मेंस को किया. खास बात ये है कि शो के जज ने इस शानदार डांस परफॉर्मेंस को देख अद्भुत बताया और टीम के सभी मेंबर की तारीफ की. साथ ही गोल्डन बर्जर दबा, शो का सबसे खास मौका दिया.
जानिए क्या मतलब है अमेरिकास गॉट टैलेंट शो में गोल्डन बजर मिलने का
अमेरिका के रियालिटी शो में ऐसी धमाकेदार परफॉर्मेंस को देख तीनों जज मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने मुंबई के डांस ग्रुप वी.अनबिटेबल ग्रूप को गोल्डन बजर बजाकर खास मौका दिया. अमेरिका गॉट टैलेंट शो (America’s Got Talent) में सीधे लाइव परफॉर्म करने का मौका अब इस ग्रूप को मिलेगा. ऐसा कर इस ग्रूप ने इतिहास रचा है क्योंकि ऐसा पहले कोई भी डांसर या कोई प्रतियोगी नहीं कर पाया है.
गौरतलब है कि अमेरिका गॉट टैलेंट शो के तर्ज पर भारत में भी कलर्स चैनल का पॉपुलर इंडियाज गॉट टैंलेट हर साल प्रसारित किया जाता है. इस शो में किरण खेर, करण जौहर और बॉलीवुड क्वीन मलाइका अरोड़ा जज की भूमिका निभाते हैं.
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…