Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Anand Piramal Pre Wedding : ईशा अंबानी -आनंद पीरामल के प्री-वेडिंग में पहुंची अमेरिकी सिंगर बियॉन्से, देंगी लाइव परफॉर्मेंस

Isha Ambani Anand Piramal Pre Wedding : ईशा अंबानी -आनंद पीरामल के प्री-वेडिंग में पहुंची अमेरिकी सिंगर बियॉन्से, देंगी लाइव परफॉर्मेंस

Isha Ambani Anand Piramal Pre Wedding : ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की प्री- वेडिंग कार्यक्रम के लिए अमेरिकन सिंगर बियॉन्से उदयुपर पहुंच चुकी हैं. बताया जा रहा है की वह यहां लाइव परफॉर्मेंस देंगी. बियॉन्से को एयरपोर्ट पर देखा गया था. अपनी लेटेस्ट फोटो में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Advertisement
  • December 9, 2018 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:   ईशा अंबानी-आनंद पीरमल की प्री-वेडिंग कार्यक्रम जोरों पर चल रहा है. इस मौके बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की कई महान हस्तियां पहुंच रही हैं. इस मौके पर अमेरिकन सिंगर बियॉन्से भी इस प्री-वेडिंग में पहुंच चुकी हैं. इस वेडिंग का कार्यक्रम उदयपुर में हो रहा है. खास बात ये है कि ईश- आनंद की शी प्री-वेडिंग में बियॉन्से लाइव परफॉर्मेंस देंगी. एयरपोर्ट पर बियॉन्से को देखने के बाद सभी सोच में पड़ गए थे की वह ईशा –आनंद की प्री-वेडिंग में शामिल होने जा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BrKQre3DmKn/

https://www.instagram.com/p/BrKSgaInp-w/

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की प्री वेडिंग के लिए  अामिर खान,सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास  जैसी हस्तियां शामिल  हुई हैं. इस कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया  पर भी देखने को मिल रही हैं. इस मौके पर खुद इस कपल ने  शाहरुख खान के सांग  मितवा पर डांस किया था. इस सांग में यह दोनो बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे. यहीं इस पार्टी में शामिल सभी लोगों ने  डांस  किया। बताया जा रहा है कि इस शादी में काफी पैसा खर्चा किया गया है और  सबसे महंगी  प्री-वेडिंग इसको बताया जा रहा है. 

ईशा- आनंद 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएगे और हमेशा के लिए ये कपल एक दुसरे का हो जाएगा. इस दिन का सभी लोग बेस्रबी से इंतजार कर रहें हैं. इस प्री-वेडिंग को देखते हुए सभी अंदाज  लगा रहे हैं की यह वेडिंग बेमिसाल होने  वाली  है. एक जगह पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की महान हस्तियां आपको देखने को मिलेंगी. 

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Dance Video: शाहरुख खान के मितवा गाने पर जमकर नाचे ईशा अंबानी और आनंद पीरामल

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Videos: ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में शाहरुख खान के गाने माही वे पर नीता अंबानी का बेटों संग डांस वीडियो

https://www.instagram.com/p/Bpocve8FEtw/

https://www.instagram.com/p/BpQix1GFDZp/

https://www.instagram.com/p/BpQiX18Fv6g/

 

Tags

Advertisement