नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. दुनियाभर में करोड़ों लोग उनकी अदाकारी के दिवाने हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंसानों के साथ-साथ रोबोट्स भी बॉलीवुड के किंग खान के फैन हैं. दरअसल एक अमेरिकी वैज्ञानिक द्वारा बनाई गई रोबोट सोफिया को शाहरुख खान बेहद पसंद हैं. बता दें कि सोफिया एक ऐसी रोबोट है जो इंसानों की तरह व्यवहार करती है. हाल ही में सोफिया को हैदराबाद के एक कार्यक्रम में लाया गया था.
गौरतलब है कि सोफिया नामक यह रोबोट हैदराबाद में हुए इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (WCIT)-2018 में मौजूद थी. कार्यक्रम के दौरान सोफिया से कई सवाल पूछे गए. इन्हीं सवालों के बीच जब सोफिया से उनके फेवरेट एक्टर के 7बारे में पूछा गया तो सोफिया ने इंडियन एक्टर शाहरुख खान अपना पसंदीदा अभिनेता बताया. इसके साथ ही जब सोफिया से पूछा गया कि डेट पर जाने के लिए उनकी फेवरेट प्लेस क्या है तो सोफिया ने जवाब दिया स्पेस. वहीं जब सोफिया से पूछा गया कि वो इस दुनिया में कुछ बदलाव चाहती है तो सोफिया ने कहा कि वह चाहती है कि लोग अपने अंदर एक-दूसरे के लिए प्रेमभाव जगाएं.
बताते चलें कि सोफिया नामक इस रोबोट में सोचने और समझने के लिए आर्टिफिशल इंटेलीजेंसी फिट की गई है. इसकी मदद से वह हर सवाल को आसानी से समझकर उसका जवाब दे देती है. हैदराबाद के इस कार्यक्रम में सोफिया दूसरी बार भारत आई है. इससे पहले भी सोफिया को एक बार टेक्फेस्ट में मुंबई लाया जा चुका है. सोफिया का खुद के बारे में कहना है कि वह ऐसी पोजिशन में आना चाहती है कि जब वह खुद की इमोशनल फीलिंग्स को बयां कर सकें.
शाहरुख खान ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से की मुलाकात
जानिए अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन समेत बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस के मंगलसूत्र की कीमत
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…