मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस अमीषा मुश्किल में फंसती दिख रही हैं. दरअसल रांची की एक सिविल कोर्ट ने ‘गदर 2’ एक्ट्रेस अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर क्रुनाल के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस केस में कल गुरुवार (6 अप्रैल) को वारंट जारी किया है. वहीं बता दें, केस दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता का नाम अजय कुमार सिंह है जो झारखंड के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर हैं. अजय कुमार ने अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रांची की सिविल कोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की है क्योंकि समन के बावजूद भी अमीषा पटेल और उनके वकील अपना पक्ष रखने के लिए अदालत में पेश नहीं हुए. वहीं अब इस केस की अगली सुनवाई के लिए शनिवार 15 अप्रैल की तारीख दी गई है.
दरअसल रांची जिले के हरमू निवासी अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. अजय कुमार के मुताबिक एक्ट्रेस ने उन्हें देसी मैजिक नाम की एक फिल्म में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए बुलाया था. इसी के चलते शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने फिल्म की मेकिंग और प्रमोशन के लिए अमीषा पटेल के बैंक अकाउंट में लगभग 2.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. अजय कुमार सिंह के मुताबिक फिल्म की शूटिंग साल 2013 में शुरू हो चुकी थी लेकिन फिर भी ये फिल्म अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. इस कारण अजय कुमार ने अपने पैसे वापस मांगे हैं क्योंकि एक्ट्रेस अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वे फिल्म के पूरा होते ही उनके पैसे ब्याज के साथ वापस कर देंगे.
अजय कुमार सिंह ने आगे बताया कि बार-बार देरी के बाद एक्ट्रेस ने उन्हें अक्टूबर साल 2018 में लगभग 2.5 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के दो चेक दिए थे जो कि बाउंस हो गए.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…