नई दिल्ली, एक समय में बॉलीवुड में बहुचर्चित अभिनेत्रियों में से एक रहने वाली अमीषा पटेल एक बार फिर चर्चा में है. पिछले दिनों उनपर और उनके बिज़नेस पार्टनर कुणाल गूमर पर करोड़ों की धोखाधड़ी का केस दर्ज़ किया गया था. अब मामले हाई कोर्ट तक आ पहुंचा है.
सनी देओल के साथ फिल्म ग़दर से अपनी पहचान बनाने वाली अमीषा पटेल पर इन दिनों मुसीबत के बादल छाए हुए हैं. जहां अभिनेत्री एक बार फिर उनपर और उनके बिज़नेस पार्टनर कुणाल गूमर पर दर्ज़ हुए धोखाधड़ी के केस से चर्चा में हैं. बता दें, अमीषा द्वारा उनके और कुणाल पर चल रहे केस की कार्रवाई को ख़ारिज करने के लिए निचली अदालत में याचिका दायर की गयी थी. अब ये याचिका ख़ारिज कर दी गई है. मामले में सुनवाई कर रहे झारखंड हाई कोर्ट के जज एस के द्विवेदी द्वारा इस याचिका को ख़ारिज कर दिया गया है.
अमीषा पटेल और उनके बिज़नेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ रांची के रहने वाले फिल्मकार अजय कुमार सिंह ने 2.5 करोड़ रुपये लेने और काम न करने के मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज़ करवाया था. जहां दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी एक फिल्म के लिए ये पैसे लिए थे. जब फिल्म बनकर तैयार नहीं हो पायी तो इन पैसों को उन्हें ब्याज समेत वापस करने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ये फिल्म साल 2013 में शुरू होने वाली थी. अब अमीषा और कुणाल पर आरोप है कि दोनों पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं.
इस पूरे मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में 28 अप्रैल को सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को अपना मत लिखित में रखने के लिए आदेश दिए गए थे. जिसके लिए दोनों पक्षों के पास 2 सप्ताह का समय भी था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. आरोपी पक्ष का कहना है कि निचली अदालत में लिया गया ये संज्ञान सही नहीं है. और फिर मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 5 मई की तारीख निर्धारित की गयी थी.
यह भी पढ़े:
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…