Advertisement

Johny Depp-Amber Heard पर बनेगी फिल्म, यहां देख सकेंगे फ्री

नई दिल्ली : हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप इसी वर्ष अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड से मानहानि का केस जीते हैं. इस केस ने उनके जीवन भर के सभी दागों को धो दिया और एक बार फिर जॉनी अपने फैंस के चहीते बन गए. इस केस और केस के पीछे की कहानी अपने आप […]

Advertisement
Johny Depp-Amber Heard पर बनेगी फिल्म, यहां देख सकेंगे फ्री
  • September 17, 2022 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप इसी वर्ष अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड से मानहानि का केस जीते हैं. इस केस ने उनके जीवन भर के सभी दागों को धो दिया और एक बार फिर जॉनी अपने फैंस के चहीते बन गए. इस केस और केस के पीछे की कहानी अपने आप में काफी फिल्मी थी ना सिर्फ इसलिए क्योंकि ,इसमें सिनेमा जगत के कुछ बहुत बड़े नाम शामिल थे बल्कि इसलिए क्योंकि इस दौरान कई ऐसे खुलासे हुए जिसे सुनकर पूरी दुनिया का मुँह खुला का खुला ही रह गया. अब इस पूरी हियरिंग को लेकर भी एक फिल्म बनने जा रही है.

कब और कहां होगी रिलीज़ ?

यह फिल्म इसी महीने के अंत में आने वाली है. ये एक फीचर फिल्म होगी जो दोनों जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के मुकदमें पर आधारित होगा. इस फिल्म का नाम ‘हॉट टोक: डेप/ हर्ड ट्रायल’ होगा जो 30 सितंबर को मुफ्त में टुबी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. सारा लोहामैन इस फिल्म को निर्देशित कर रही हैं. फिल्म में मार्क हापका जॉनी डेप का किरदार निभाएंगे वहीं मेगन डेविस एम्बर हर्ड के रूप में नजर आने वाली हैं. मेलिसा मार्टी हापका और डेविस के साथ डेप के वकील के रूप में दिखाई देने वाले हैं और मैरी कैरिग हर्ड के वकील एलेन ब्रेडहोफ्ट का रोल निभाएंगे. सोशल मीडिया पर दोनों की यह फिल्म आने से पहले ही खूब चर्चा में है.

मानहानि का था मुकदमा

डेप और हर्ड केस की बात करें तो दोनों साल 2011 में द रम डायरी के सेट पर मिले थे. इसके बाद से दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे औरसाल 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी. वहीं साल 2016 में दोनो तलाक कर अलग भी हो गए. अलग होने के करीब दो साल बाद साल 2018 में एम्बर हर्ड और जॉनी डेप के बीच बदनामी फैलाने को लेकर मुकदमा चला. इस केस को जॉनी ने जीता था जिसे लेकर अब फिल्म बनाई जा रही है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement