Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जॉनी डेप की एक्स वाइफ एम्बर को एलन मस्क ने लिफ्ट में किया किस? वीडियो वायरल

जॉनी डेप की एक्स वाइफ एम्बर को एलन मस्क ने लिफ्ट में किया किस? वीडियो वायरल

नई दिल्ली, इस समय एम्बर हर्ड हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप के साथ अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. आपको बता दें, एम्बर और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भी कुछ समय एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. दोनों के अफेयर को लेकर जॉनी ने कोर्ट में आरोप भी लगाया […]

Advertisement
Amber heard video with elon musk
  • May 19, 2022 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इस समय एम्बर हर्ड हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप के साथ अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. आपको बता दें, एम्बर और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भी कुछ समय एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. दोनों के अफेयर को लेकर जॉनी ने कोर्ट में आरोप भी लगाया था, अब इस आरोप के बाद दोनों हस्तियों का एक किसिंग वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों को आपस में रोमांटिक होता देखा जा सकता है. यह वीडियो जॉनी डेप के पेंटहाउस की लिफ्ट का बताया जा रहा है.

जॉनी ने अपना इलज़ाम किया सही सिद्ध

जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के बीच तलाक का मामला काफी चर्चा में है. इस केस में अब एक और नया मोड़ आ गया है. जहां जॉनी पक्ष से कोर्ट में एक जबरदस्त वीडियो पेश किया गया है. अब यह केस किसी फिल्म की कहानी से कम नज़र नहीं आ रहा है. जहाँ जॉनी के इस वीडियो पेश किये जाने के बाद से एम्बर को उनके हर बयान से पलटते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को भी देखा जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amber Heard (@amberheard)

 

जहां एम्बर और एलन मस्क एक दूसरे को किस करते नज़र आ रहे हैं. मालूम हो दोनों कुछ समय पहले एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे. इसको लेकर एम्बर के एक्स पति जॉनी ने कोर्ट में उनपर एलन के साथ अफेयर का इलज़ाम भी लगाया था. अब वह अपने इस इलज़ाम को सही साबित करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो जॉनी डेप के पेंटहाउस की लिफ्ट का है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

तलाक के बाद शुरू हुआ अफेयर

एम्बर हर्ड और एलन मस्क का यह रिश्ता तब शुरू हुआ था जब उन्होंने जॉनी डेप को तलाक दे दिया था. हालांकि उनका और एलन का साथ साल भर भी नहीं चल सका था. लेकिन ख़बरों की मानें तो दोनों साल 2018 में एक दूसरे को फिर डेट किया. कोर्ट में अब अभिनेता जॉनी डेप के वकीलों द्वारा इस वीडियो फुटेज को जारी किया गया है. मालूम हो जॉनी ने एम्बर पर इलज़ाम लगाया है कि उनका एलन से अफेयर शादी के करीब एक महीने बाद से ही चल रहा था. दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी. एलन मस्क और एम्बर की मुलाकात फिल्म Machete Kills के सेट्स पर हुई थी. यह फिल्म 2013 में आई थी. जिसमें एम्बर ने मुख्य किरदार निभाया था और एलन कैमियो रोल में नज़र आये थे.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement