Advertisement

The Lord of the Rings : 3700 करोड़ में बनाई गई है ये वेब सीरीज, रिलीज़ के पहले दिन बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली : चाहे कैमरे का कमाल कहें या पैसों का विगत कुछ वर्षों में ओटीटी प्लेटफार्म ने हमें हैरान कर दिया है. दुनिया के कई सिनेमा जगत ओटीटी प्लेटफॉर्म से पिछड़े भी नज़र आते हैं. जहां लोगों का झुकाव इन वेब सीरीज और फिल्मों की ओर अधिक होता नज़र आ रहा है. मेगा बजट […]

Advertisement
The Lord of the Rings : 3700 करोड़ में बनाई गई है ये वेब सीरीज, रिलीज़ के पहले दिन बनाया रिकॉर्ड
  • September 6, 2022 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : चाहे कैमरे का कमाल कहें या पैसों का विगत कुछ वर्षों में ओटीटी प्लेटफार्म ने हमें हैरान कर दिया है. दुनिया के कई सिनेमा जगत ओटीटी प्लेटफॉर्म से पिछड़े भी नज़र आते हैं. जहां लोगों का झुकाव इन वेब सीरीज और फिल्मों की ओर अधिक होता नज़र आ रहा है. मेगा बजट के मामले में भी कई फिल्में और वेब सीरीज हॉलीवुड और बॉलीवुड को पछाड़ती नज़र आती हैं. इसी बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रचलित माध्यमों में से एक अमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी मेगा बजट वेब सीरीज रिलीज़ हुई है.

बजट है ख़ास

‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर.’ वेब सीरीज के अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 2 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. बता दें, बीते दिनों इस सीरीज की फिल्मों को खूब पसंद किया गया था. दुनियाभर में इस सीरीज की खूब धूम रही. इस सीरीज को भारत में प्रोमोट करने वाले और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन थे. इस सीरीज की सबसे ख़ास बात इसका बजट है. जहां इसे बनाने में. कुल 3700 करोड़ रुपये लगे हैं. लेट्सओटीटी ग्लोबल ने इस बात की जानकारी दी है. लेट्सओटीटी ग्लोबल ने इस संबंध में एक ट्वीट किया था जिसमें ‘अमेजॉन प्राइम की ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ का बजट कुल 3700 करोड़ रुपये बताया गया है.

मिक्स रिस्पॉन्स

हालांकि इस बजट से फिल्म को कोई अधिक फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि अपने केवल 2 एपिसोड के प्रीमियर से वेब सीरीज काफी कामयाब दिखाई दे रही है. हालांकि कई लोग इसे डिज़ास्टर भी बता रहे हैं. दरअसल यह वे सीरीज बिग बजट होने के बाद लोगों के बीच अपने लिए कुछ ख़ास तरह का बज नहीं बना पाई. इसके साथ ही लोगों में इसे देखने की कुछ कम दिलचस्पी है. इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर मिक्स रिस्पॉन्स आ रहे हैं.

बनाया रिकॉर्ड

इसके बावजूद अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ को व्यूज को लेकर अब तक की सबसे बड़ी सीरीज बताया है. अमेजन प्राइम वीडियो ने कहा कि इस सीरीज को पहले दिन ही दुनिया भर के करीब 2.5 करोड़ लोग देख चुके हैं. इस तरह से यह इतिहास का सबसे बड़ा प्रीमियर है. बता दें, इस सीरीज को 240 देशों में रिलीज़ किया गया था.

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Advertisement