Advertisement

कौन हैं अमाला पॉल ? जिन्हें मंदिर में जाने से रोका गया

मुंबई: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अमाला पॉल चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, अभिनेत्री को मंदिर में जाने से रोक दिया गया। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्हें केरल के एर्नाकुलम में तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर में अधिकारियों ने जाने से मना कर दिया है। अभिनेत्री का आरोप है कि धार्मिक भेदभाव के चलते […]

Advertisement
कौन हैं अमाला पॉल ? जिन्हें मंदिर में जाने से रोका गया
  • January 18, 2023 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अमाला पॉल चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, अभिनेत्री को मंदिर में जाने से रोक दिया गया। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्हें केरल के एर्नाकुलम में तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर में अधिकारियों ने जाने से मना कर दिया है। अभिनेत्री का आरोप है कि धार्मिक भेदभाव के चलते उनके साथ ऐसा किया गया है।

क्यों नहीं मिली एंट्री

बता दें, सोमवार को अमाला पॉल मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं लेकिन मंदिर के अधिकारियों ने अभिनेत्री को दर्शन करने से मना कर दिया। खबरे हैं कि एक्ट्रेस को रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए मंदिर में एंट्री नहीं दी गई। अभिनेत्री से कहा गया कि मंदिर में सिर्फ हिंदुओं को अंदर जाने की अनुमति दी जाती है।

अमाला पॉल ने दावा किया है कि मंदिर में एंट्री ना मिलने के कारण उन्हें मंदिर के सामने सड़क पर खड़े होकर देवी के दर्शन करने पड़े। एक्ट्रेस ने मंदिर के विजिटर्स रजिस्टर में अपना अनुभव शेयर किया और लिखा- देवी को न देखकर भी मैंने आत्मा को फील किया।

दुखी हुई अमाला

अमाला ने यह भी लिखा- यह बेहद दुखद और निराशाजनक बात है कि 2023 में भी धार्मिक भेदभाव मौजूद है। मैं देवी के पास दर्शन करने तो नहीं जा सकी, लेकिन मैं दूर से भी उन्हें महसूस किया। मुझे आशा है कि जल्द ही धार्मिक भेदभाव में बदलाव आएँगे। वो समय भी एक दिन जरुर आएगा जब हम सभी को धर्म के आधार पर ट्रीट नही किया जाएगा।

मंदिर प्रसाशन ने दी सफाई

इस मामले पर मंदिर प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने भी अपनी बात रखी कर कहा कि वो सिर्फ मंदिर के नियमों का पालन कर रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रसून कुमार का कहना है कि ऐसा नहीं है कि अन्य धर्मों के हिंदू अनुयायी मंदिर में दर्शन करने नहीं आ सकते हैं। लेकिन ये बात कोई नहीं जानता कि जब कोई सेलेब्रिटी मंदिर में आता है तो काफी विवाद छिड़ जाता है।

अभिनेत्री है साउथ एक्ट्रेस

अमाला पॉल साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। वो बतौर मॉडल और प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर चुकी है। अभिनेत्री खासतौर पर तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्मों में काम करती है। अमाला ने अपना अभिनय में डेब्यू मलयालम फिल्म Neelathamara से किया था।

अमाला पॉल हिंदी वेब सीरीज ‘रंजीश ही सही’ में भी अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी है। इस सीरीज को महेश भट्ट ने बनाया था। सीरीज में वो आमना परवेज की भूमिका में नजर आई थीं। अभिनेत्री का किरदार एक्ट्रेस परवीन बॉबी की जिंदगी से इंस्पायर था।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement