Advertisement

Aly Goni ने GF Jasmin Bhasin के साथ मनाई ईद, व्हाइट आउटफिट में नजर आईं जैस्मिन

मुबंई: बुधवार, 10 अप्रैल को ईद-उल-फितर उर्फ मीठी ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ये त्योहार रोजे के समापन होने के प्रतीक रूप में मनाया जाता है. अब कल यानी 11 अप्रैल को पूरे देश में ईद जोरों शोरों से मनाई जाएगी. जिसकी तैयारियों में हर कोई लगा हुआ है. इसी क्रम में टीवी […]

Advertisement
Aly Goni ने GF Jasmin Bhasin के साथ मनाई ईद, व्हाइट आउटफिट में नजर आईं जैस्मिन
  • April 10, 2024 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुबंई: बुधवार, 10 अप्रैल को ईद-उल-फितर उर्फ मीठी ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ये त्योहार रोजे के समापन होने के प्रतीक रूप में मनाया जाता है. अब कल यानी 11 अप्रैल को पूरे देश में ईद जोरों शोरों से मनाई जाएगी. जिसकी तैयारियों में हर कोई लगा हुआ है. इसी क्रम में टीवी के जाने-माने एक्टर अली गोनी ने सोशल मीडिया पर ईद सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है. बता दें अली ने ईद-उल-फितर उर्फ मीठी ईद अपनी फैमिली और गर्लफ्रेंड के साथ मनाया है.

अली गोनी ने मनाई ईद

दरअसल एक्टर अली गोनी और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री के लविंग कपल्स में से एक हैं. अली गोनी (Aly Goni) के परिवार वाले जैस्मिन (Jasmin Bhasin) को अपनी बहू बनाने के लिए काफी उत्साहित हैं. बुधवार को ये कपल ईद सेलिब्रेट करता नजर आया. फैमिली संग ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

जैस्मिन भसीन का ईद लुक

मीठी ईद के मौके पर अली गोनी ब्लू पटानी कुर्ते में हैंडसम लग रहे हैं. तो वही जैस्मिन व्हाइट कलर के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. खुले बालों के साथ माथे पर बिंदी उनके लुक को चार-चांद लगा रही है.

जैस्मिन और अली की लव स्टोरी

बता दें, जैस्मिन भसीन और अली गोनी की लव स्टोरी बिग बॉस 14 के घर से शुरू हुई थी. बिग बॉस के हाउस में दोनों ने अपने प्यार को स्वीकार किया था. ऐसे में उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह जोड़ी जल्द शादी के बंधन में बंध जाए.

Advertisement