Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alok Nath Upcoming Film: यौन शोषण आरोप के बाद आलोक नाथ की फिल्मी पर्दे पर वापसी, मीटू पर बन रही फिल्म में निभा रहे हैं जज की भूमिका

Alok Nath Upcoming Film: यौन शोषण आरोप के बाद आलोक नाथ की फिल्मी पर्दे पर वापसी, मीटू पर बन रही फिल्म में निभा रहे हैं जज की भूमिका

Alok Nath Upcoming Film: मीटू के आरोपों के बाद आलोक नाथ को टीवी और सिनेमा के लिए नो- शो नोटिस भी मिला था. ये नोटिस उन्हें सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की तरफ से मिला था. खबरों की मानें तो अब एक बार फिर आलोक नाथ बड़े पर्द पर नजर आने वाले हैं. अपनी अगली फिल्म में वो जज की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Alok Nath Upcoming Film
  • March 1, 2019 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मीटू का बवंडर देश में थोड़ा लेट जरुर आया लेकिन जब आया तो बॉलीवुड में भी एक भूचाल सा आ गया, कई बड़े और दिग्गज कलाकार भी इसके चपेटे में आ गए. बॉलीवुड में लंबे अर्से से काम कर रहे एक्टर अलोक नाथ भी मीटू के घेरे में आए. आलोकर नाथ का नाम मीटू में आने बेहदा चौंकाने वाला था. ऑनस्क्रिन संस्कारी पिता- चाचा का रोल निभाने वाले आलोक नाथ पर कभी ऐसे भी आरोप लगेंगे शायद ही किसी ने सोचा होगा. प्रोड्यूसर- राइटर विनीता नंदा ने उनपर रेप जैसा गंभीर आरोप लगाया. मीटू के आरोपों के बाद आलोक नाथ को टीवी और सिनेमा के लिए नो- शो नोटिस भी मिला था. ये नोटिस उन्हें सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की तरफ से मिला था. खबरों की मानें तो अब आलोक नाथ एक फिल्म में जज की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो फिल्म में सेक्सूयल हैरेसमेंट पर कड़ा रुख अपनाते नजर आएंगे.

जब आलोक नाथ से इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर वो फिल्म कर भी रहें हैं तो इसमें परेशानी क्या है. हलांकि उन्होंने बताया कि फिलहाल वो कोई नई फिल्म नहीं कर रहे हैं. इस फिल्म को वो पहले ही कर चुके थे. फिल्म से जुड़े एक्टर खालिद सिद्दकी ने बताया कि फिल्म में आलोक नाथ अंत में एक भाषण देते हुएं भी नजर आएंगे जिसमें वो ये बताते दिखेंगें की महिलाओं से छेड़छाड़ कितना गलत है.

भारत में मीटू आरोपों की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता हैं जिन्होंने एक्टर नाना पाटेकर पर फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाया. इसके बाद बॉलीवुड में कई नामचीन एक्टर्स, डॉयरेक्टर्स और फिल्ममेकर्स के नाम सामने आए.

Alok Nath Vinta Nanda #MeToo: रेप केस में आलोक नाथ पर गिरफ्तारी की तलवार, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

MeToo Vinta Nanda Alok Nath Rape Case: आलोक नाथ मामले में विनता नंदा का आरोप- फिजिकल टेस्ट का बनाया जा रहा दबाव

https://www.instagram.com/p/v8TxYkFH4t/

https://www.instagram.com/p/BA0_aLXlHwR/

Tags

Advertisement