मनोरंजन

Alok Nath Sexual Harassment #MeToo: टीवी के संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ-विंता नंदा विवाद पर जाने कब क्या हुआ

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का नाना पाटेकर पर #Metoo कैपेंन के जरिए यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद से इंडस्ट्री में मी टू आंदोलन बढ़ गया है. टीवी और बॉलीवुड के संस्कारी बाबूजी माने जाने वाले एक्टर आलोक नाथ भी इसकी चपेट से नहीं बच पाए और एक के बाद एक एक्टर आलोक नाथ पर उनके साथ काम कर चुकी कई महिलाओं ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए संस्कारी बाबूजी की पोल खोली. जानिए पूरा मामला.

आलोक नाथ यौन शोषण विवाद- सीरियल तारा की राइटर-प्रोड्यूसर विंता नंदा ने अपने 8 अक्टूबर की शाम अपने फेसबुक पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए शो तारा में काम कर चुके एक्टर पर उनका रेप करने का इल्जाम लगाया. बाद में उन्होंने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा कि इस एक्टर को टीवी और फिल्मों में संस्कारी बाबूजी माना जाता है. उनके इस पोस्ट के बाद लोगों को पता लगाकि वो एक्टर आलोक नाथ की बात कर रही है. विंता नंदा ने आरोप लगाया था कि नशे की लत में विंता नंदा के साथ उन्होंने दो बार रेप करने की कोशिश की. विंता नंदा के आरोप के बाद एक्ट्रेस संध्या मृदुल और शो तारा में उनकी को-स्टार रही नवनीत निशान और एक्ट्रेस दीपिका अमीन ने भी संस्कारी बाबूजी पर यौन शोषण का आरोप लगाया. 

विंता नंदा मानहानि केस- तारा शो की राइटर विंता नंदा के लगाए आरोपों के बाद आलोक नाथ ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाते हुए उनसे लिखित में माफी मांगने और मुआवजे के तौर पर केवल 1 रुपए की मांग की थी. वहीं विंता नंदा के लगाए आरोपों के बादसिनेमा एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन ने इस मामले पर नजर रखी और आलोकनाथ को नोटिस भेजकर 10 दिनों के अंदर उनसे जवाब मांगा. अपने जवाब में आलोक नाथ ने उनपर लगाए गए सभी यौन शोषण आरोपों का बेबुनियाद बताया.एक इंटरव्यू के दौरान आलोक नाथ ने रेप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि अगर रेप हुआ है तो वो किसी और ने किया होगा. इस बारे में ज्यादा बात करना नहीं चाहता, क्योंकि लोग केवल महिलाओं का ही पक्ष सुनने के लिए तैयार है.

विंता नंदा के सपोर्ट में उतरे सितारे- आलोक नाथ पर विंता नंदा द्वारा लगाए आरोप के बाद टीवी एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि आलोक नाथ ने उनके साथ भी बदसलूकी की थी और वो उनके बर्ताव के बारें में पहले से जानती थी और कभी उनके साथ किसी आउटडोर शूट में नहीं गई. उन्हें विंता नंदा और संध्या मृदुल के साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में पता था जिसे सुनकर वह काफी शॉक रह गई थीं. वहीं नवनीत निशान ने भी विंता नंदा के सपोर्ट करते हुए कहा कि आलोक नाथ ने उनके साथ भी गलत बर्ताव किया जिसके कारण वो चार साल तक यौन शोषण का शिकार रही. 

वहीं एआईबी ऑल इंडिया बकचोद ने जो फिलहाल खुद अपने सदस्य उत्सव चक्रवर्ती और सह-संस्थापक गुर्सिमन खांबा के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ निशाने पर है, ने आलोक नाथ का एक वीडियो दिखाने से बंद कर दिया है.  नायक 2 नाम के इस शो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में एक वीडियो तैयार किया गया था जिसमें आलोक नाथ गेस्ट अपीयरेंस में नजर आ रहे थे.

बॉलीवुड में #MeToo की घटनाओं पर बात करते हुए CINTAA के सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने कहा कि हम इस तरह के मामलों की जांच के लिए एक स्पेशल कमेटी गठित कर रहे हैं. इस कमेटी में रवीना टंडन, रेणुका शहाणे, अमोल गुप्ते, पत्रकार भारती दुबे व पोश (Prevention of Sexual Harassment at workplace) के तीन सदस्यों को कमेटी के लिए नामांकित किए गए हैं. हमने कमेटी में शामिल होने के लिए कुछ और लोगों को भी मेल भेजा है. सुशांत सिंह ने आगे कहा कि इस तरह के मामले काफी गंभीर हैं. आलोक नाथ पर विनता नंदा के आरोप काफी गंभीर हैं. उन्होंने हमें भी शिकायत भेजी है. यह जरूरी है कि हम लोग आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस भेजें.

Alok Nath Vinta Nanda Case #MeToo: आलोक नाथ ने विनता नंदा पर दर्ज कराया मानहानि का केस, मुआवजे में मांगा 1 रुपया

Alok Nath filed defamation case against Vinta Nanda after Sexual assault allegations #Metoo: रेप का आरोप लगाने वाली विंता नंदा के खिलाफ अभिनेता आलोक नाथ ने दर्ज कराया मानहानि का केस

Aanchal Pandey

Recent Posts

अल्लाह सबसे महान! महाकुंभ में मारे जाएंगे हिंदू, नसर मियां बोला- ब्लास्ट से सब कुछ होगा धुंआ-धुंआ

महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। एक्स पर नसर पठान नाम की…

1 hour ago

गणतंत्र दिवस परेड का मिलेगा इनवाइट, स्कैन करें ये QR कोड

हर साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत की राजधानी नई दिल्ली में भव्य…

1 hour ago

दिलजीत दोसांझ के बाद अब हनी सिंह के नाम होगा 2025, देखें इस साल की कॉन्सर्ट लिस्ट

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है.…

1 hour ago

हवन की बची राख के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, बुरी शक्तियों के नाश से लेकर धन वृद्धि में करेगी मदद

हिंदू धर्म में हवन को अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली प्रक्रिया माना गया है। हवन के…

2 hours ago

मोटापा होगा छूमंतर, नए साल पर वेट लॉस के लिए अपनाएं ये मजेदार टिप्स

आज के दिन जिम में मेंबर्स बढ़ जाते हैं क्योंकि वजन कम करना और हेल्दी…

2 hours ago

नए साल पर शेयर बाजार की बंपर ओपनिंग, जानें 2025 में कितने दिन बंद रहेगा मार्केट

अब जब शेयर बाजार सामने आ गया है तो आइए यह भी जान लें कि…

2 hours ago