मुंबई: पुष्पा 2 भगदड़ मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें अल्लू अर्जुन आज यानी 26 दिसंबर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात करने वाले है. इस बैठक में अल्लू अर्जुन के साथ उनके फूफा चिरंजीवी और पिता अल्लू अरविंद भी शामिल होंगे। यह बैठक सुबह 10 बजे कमांड कंट्रोल सेंटर में होगी। वहीं सरकार की ओर से डिप्टी सीएम भट्टी, सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, उत्तम कुमार रेड्डी और दामोदरा राजनरसिम्हा भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में संध्या थिएटर में हुई भगदड़ की घटना और महिला की मौत के बारे चर्चा की जाएगी। बता दें इस घटना ने फिल्म इंडस्ट्री और सरकार के बीच विवाद खड़ा कर दिया है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी और 9 वर्षीय श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हुआ था। बैठक के दौरान पीड़ितों की स्थिति और उनके परिवार की मदद के उपायों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री की नाराजगी को दूर करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं और परिस्थितियों से बचने के लिए कदम उठाने पर भी जोर दिया जाएगा।
अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए 2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसमें 1 करोड़ रुपए अल्लू अर्जुन व्यक्तिगत रूप से देंगे, जबकि ‘पुष्पा 2’ के निर्माता और निर्देशक 50-50 लाख रुपए का योगदान करेंगे।
इस घटना के बाद सीएम रेवंत रेड्डी ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्मी हस्तियों के घरों पर किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य के डीजीपी और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि संध्या थिएटर कांड में जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं अब देखना होगा इस बैठक का क्या नतीजा निकलता है और अल्लू अर्जुन कब तक इस मामले से बाहर निकल पाएंगे।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश ने शो में किया हंगामा, तोड़ी बोतले और कुर्सियां, अब होंगे घर से बेघर?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली दंगों के तीन आरोपियों को मैदान में उतारा जा सकता…
यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन में यह सेटिंग कैसे कर सकते हैं…
सामना ने लिखा है कि यह सबसे बड़ा रहस्य है कि आखिरी कैसे घंटे-डेढ़ घंटे…
सिमरन का शव उसके फ्लैट में फंदे से लटका मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में…
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक 34…
Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर…