मुंबई: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंगबी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के चलते सुर्खियों में हैं, जो अगले महीने थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर को पटना में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर लॉन्च के बाद अल्लू अर्जुन और उनकी टीम देशभर के विभिन्न शहरों जैसे कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद में फिल्म का प्रमोशन करेंगे। इसी बीच अल्लू अर्जुन एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शराब की दुकान पर नज़र आ रहे है.
2017 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अल्लू अर्जुन को एक शराब की दुकान पर देखा गया था। इस वीडियो ने लोगों का काफी ध्यान खींचा था और अब उन्होंने इसके पीछे की सच्चाई का खुलासा किया है। अल्लू अर्जुन के बताया की वे अपने लिए शराब देने नहीं गए थे. बता दें अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के अलावा साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण के शो ‘एनबीके सीजन 4’ में नज़र आएंगे।
इस शो के हालिया प्रोमो में वे अपने वायरल वीडियो की बात करते दिखेंगे। जानकरी के अनुसार, शो में बालकृष्ण ने जब उनसे पूछा कि वो वाइन शॉप पर क्यों गए थे, तो अल्लू अर्जुन ने जवाब दिया कि वे खुद के लिए नहीं बल्कि एक खास दोस्त के लिए शराब लेने पहुंचे थे। हालांकि वो कौन दोस्त था इसके बारे में अल्लू अर्जुन ने ज्यादा जानकारी नहीं दी. हालांकि उन्होंने इशारा किया कि ये दोस्त भी जल्द ही शो में नज़र आएगा। फिलहाल फैंस ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड है, जो कि सिनेमाघरों में इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें: शादी के 6 साल पूरे होने पर पति रणवीर ने दिया कुछ ऐसा गिफ्ट, हैरान रह गई दीपिका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…