Advertisement

Ganesh Chaturthi : बप्पा पर छाया पुष्पा का खुमार, स्वैग स्टाइल में सामने आई मूर्ति

नई दिल्ली : ‘पुष्पा: द राइज’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को देखने जो भी गया वो थिएटर से उनके स्वाइग को लेकर ही निकला. अल्लू उर्फ़ पुष्पा ने फिल्म में जिस तरह का अभिनय किया है और वह जिस स्वैग के साथ नज़र आए हैं […]

Advertisement
Ganesh Chaturthi : बप्पा पर छाया पुष्पा का खुमार, स्वैग स्टाइल में सामने आई मूर्ति
  • August 31, 2022 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ‘पुष्पा: द राइज’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को देखने जो भी गया वो थिएटर से उनके स्वाइग को लेकर ही निकला. अल्लू उर्फ़ पुष्पा ने फिल्म में जिस तरह का अभिनय किया है और वह जिस स्वैग के साथ नज़र आए हैं वो जनता के लिए जादू से कम नहीं था. यही कारण है कि फिल्म के रिलीज़ हुए आज कई महीने बीत गए हैं फिल्म थिएटर्स से उतर गई है लेकिन स्वैग लोगों से जाने का नाम नहीं ले रहा है.

पुष्पा से इंस्पायर्ड होकर बनाई मूर्ति

अब पुष्पा का ये खुमार खुद गणपति बप्पा पर भी देखने को मिल रहा है. फिल्म में ‘मैं झुकेगा नहीं’ डायलॉग मारते समय अल्लू अर्जुन ने जिस तरह अपनी दाढ़ी पर हाथ फेरा था अब उसी से इंस्पायर्ड होकर पूज्य देवताओं में प्रथम भगवान गणेश की भी एक मूर्ति बनाई गई है. इस मूर्ति में बप्पा पुष्पा की ही तरह अपनी सूंढ़ पर स्वैग दिखाते नज़र आ रहे हैं. इस प्रतिमा को बनाने वाले ने उसी लिबाज़ में बनाया है जिसमें पुष्पा फिल्म में दिखाई दिया था. बप्पा ने सफ़ेद रंग कि शर्ट और पेंट पहनी हुई है जो इसे और भी ज़्यादा आकर्षक बनाता है.

फिल्मी हुए बप्पा

बता दें, महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाती है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का फिल्मों से भी गहरा रिश्ता है. ऐसे में बप्पा की मूर्ती को ऐसे फिल्मी रंग में रंगा हुआ देखना लोगों के अंदर उत्साह पैदा कर रहा है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की बात करें तो यह फिल्म 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज़ हुए आठ महीने बीत चुके हैं लेकिन लोगों के बीच पुष्पा की लोकप्रियता बनी हुई है.

Advertisement