नई दिल्ली, पुष्पा द रूल में साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन का खूब परचम लहराया था. हालांकि अब अल्लू अर्जुन मुसीबतों में पड़ते नज़र आ रहे हैं. ख़बरों की मानें तो ‘पुष्पा द राइज’ से दुनियाभर में नाम कमाने वाले अल्लू अर्जुन अब एक कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. ये है मामला जानकारी के […]
नई दिल्ली, पुष्पा द रूल में साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन का खूब परचम लहराया था. हालांकि अब अल्लू अर्जुन मुसीबतों में पड़ते नज़र आ रहे हैं. ख़बरों की मानें तो ‘पुष्पा द राइज’ से दुनियाभर में नाम कमाने वाले अल्लू अर्जुन अब एक कानूनी पचड़े में फंस गए हैं.
जानकारी के अनुसार, एक सोशल एक्टिविस्ट ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ FIR दर्ज की है. ये एफआईआर अभिनेता के खिलाफ एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के स्पेशल ऐड में भ्रामक और गलत जानकारी देने के लिए की गई है. जानकारी के अनुसार, सामाजिक कार्यकर्ता कोठा उपेंद्र रेड्डी ने अंबरपेट पुलिस स्टेशन में अपनी यह शिकायत दर्ज़ करवाई है. इस शिकायत में भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए कार्रवाई की मांग की है. कार्यकर्ता ने अभिनेता पर ऐड करने और श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के खिलाफ फर्जी जानकारी देने का आरोप लगाया है.ख़बरों की मानें तो अब जल्द ही अल्लू अर्जुन और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन पर मुकदमा चलाया जाए।
यह पूरा मामला अभिनेता द्वारा इस साल 6 जून को IIT और NIT के रैंकर्स के बारे में जानकारी देते हुए श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के एक ऐड को प्रमोट करने से शुरू होता है. जहां अब इस ऐड को भ्रामक और समाज को गलत जानकारी देने वाला बताया गया है. इतना ही नहीं इस प्रचार को लेकर अब अभिनेता काफी आलोचनाओं का सामना भी कर रहे हैं. बता दें, बीते दिनों अल्लू अर्जुन को एक फूड डिलीवरी ऐप की मार्केटिंग के लिए भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
बता दें, पुष्पा फिल्म साउथ इंडस्ट्री की सबसे अच्छी और बेहतरीन कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. जहां इस फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने ही 110 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. बता दें, पुष्पा पिछले साल 17 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी जहां इस फिल्म का क्रेज़ भी अब तक लोगों और फैंस के बीच बना हुआ है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें