Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Allu Arjun Birthday: जबरदस्त डांसर के साथ बेहतरीन गायक भी हैं अल्लू अर्जुन, निजी जिंदगी में भी ‘पुष्पा भाऊ’ हैं फायर

Allu Arjun Birthday: जबरदस्त डांसर के साथ बेहतरीन गायक भी हैं अल्लू अर्जुन, निजी जिंदगी में भी ‘पुष्पा भाऊ’ हैं फायर

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनके फैंस प्यार से स्टाइलिश स्टार भी कहते हैं. एक्टर अपने लुक से लेकर एक्टिंग तक बड़े से बड़े एक्टर को कड़ी टक्कर देते हैं. अल्लू अर्जुन का स्टारडम ना सिर्फ दक्षिण तक है, बल्कि उनके फैंस देशभर में फैले हुए हैं. आज अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के […]

Advertisement
Allu Arjun Birthday: जबरदस्त डांसर के साथ बेहतरीन गायक भी हैं अल्लू अर्जुन, निजी जिंदगी में भी ‘पुष्पा भाऊ’ हैं फायर
  • April 8, 2023 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनके फैंस प्यार से स्टाइलिश स्टार भी कहते हैं. एक्टर अपने लुक से लेकर एक्टिंग तक बड़े से बड़े एक्टर को कड़ी टक्कर देते हैं. अल्लू अर्जुन का स्टारडम ना सिर्फ दक्षिण तक है, बल्कि उनके फैंस देशभर में फैले हुए हैं. आज अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनसे संबंधित खास बातें बताने जा रहे हैं.

कम उम्र से शुरू की एक्टिंग

दरअसल एक्टर का जन्म 8 अप्रैल साल 1982 के दिन मद्रास के एक तमिल परिवार में हुआ था.वहीं कम उम्र में ही अल्लू ने कैमरे के सामने अपनी एक्टिंग दिखाना शुरू कर दिया था. जब वह तकरीबन 3 साल के थे, तब एक्टर ने पहली बार कैमरे का सामना किया. इसके बाद ही अल्लू अर्जुन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘विजेता’ और ‘डैडी’ में काम किया. बता दें एक्टर को उनके फिल्मी करियर का पहला बड़ा ब्रेक फिल्म ‘गंगोत्री’ से मिला.

इस फिल्म ने बदली अल्लू की किस्मत

दरअसल साल 2004 को अल्लू अर्जुन के करियर का काफी महत्वपुर्ण समय माना जाता है. उस साल एक्टर की फिल्म ‘आर्या’ आई, जिसे लोगों ने जमकर प्यार दिया. ये फिल्म सुकुमार के निर्देशन में बनी है साथ ही इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन को सफलता की बुलंदियों पर भी पहुंचाया. अपनी शानदार एक्टिंग से अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए कई अवॉर्ड भी जीते. इस फिल्म के बाद से ही एक्टर ने फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और सफलता का सिलसिला शुरू हो गया. जानकारी के मुताबिक अल्लू अर्जुन 5 फिल्मफेयर के साथ 5 बार नंदी पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं.

जबरदस्त डांसर और शानदार सिंगर

ऐसा कहा जाता है कि अल्लू अर्जुन में कई खूबियां मौजूद हैं, जो एक सुपरस्टार में होनी चाहिए. वह शानदार एक्शन के साथ दर्शकों को अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से हंसाना भी जानते हैं. साथ ही वह एक जबरदस्त डांसर भी हैं. ये सच है कि अल्लू अर्जुन अपने डांस स्टेप से दर्शकों को अक्सर चौंका देते हैं. एक्टर की सिंगिंग भी काफी बेहतरीन है. दरअसल साल 2016 में अल्लू ने फिल्म ‘सर्राइनोडु’ में गाना गाकर फैंस को खास तोहफा दिया था. उनके इस खास गाने को लोगों ने बेहद पसंद भी किया गया था.

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement