नई दिल्ली: साउथ के पॉपुलर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर रविवार (17 नवंबर) को बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च होने जा रहा है. इसके लिए पटना के गांधी मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बिहार में हो रहे ट्रेलर लॉन्च की जानकारी खुद अल्लू अर्जुन ने […]
नई दिल्ली: साउथ के पॉपुलर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर रविवार (17 नवंबर) को बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च होने जा रहा है. इसके लिए पटना के गांधी मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बिहार में हो रहे ट्रेलर लॉन्च की जानकारी खुद अल्लू अर्जुन ने X पर एक पोस्ट के जरिए दी. इस ट्रेलर लॉन्च के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पटना पहुंचेंगे. फिल्म निर्माताओं ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट की तारीख और समय के साथ फिल्म का एक पोस्टर साझा किया है.
#Pushpa2TheRule Trailer out on November 17th at 6:03 PM in Patna! pic.twitter.com/cvj9NL6nmR
— Allu Arjun (@alluarjun) November 11, 2024
फिल्म ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि अल्लू अर्जुन की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम आज यानी रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा. इवेंट शाम 6:03 बजे के बाद शुरू होगा, जिसमें बड़ी संख्या में फैंस के आने की उम्मीद है. फिल्म के कार्यकारी निर्माता बाबू शाही ने सहयोग के लिए पटना जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है. कहा कि हम पहली बार बिहार में कोई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. पूरी टीम बहुत उत्सुक है. इसके लिए गांधी मैदान में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए गांधी मैदान में सुरक्षा कड़ी है. इन सख्त इंतजामों के बीच अपडेट ये है कि गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से फैंस की एंट्री होगी. वहां एक counter बनाया जाएगा जहां से लोग प्रवेश के लिए नि:शुल्क पास प्राप्त कर सकेंगे। manufacturers ने कार्यक्रम के आयोजन में मदद के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
दरअसल, किसी भी बड़ी फिल्म का ट्रेलर मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में लॉन्च किया जाता है। लेकिन पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना में लॉन्च किया जा रहा है. इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि जब फिल्म पुष्पा पार्ट 1 रिलीज हुई थी तो इसके हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इसमें बिहार-झारखंड की बड़ी भूमिका थी. ऐसे में जब फिल्म के दूसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो रहा है तो फिल्म मेकर्स ने बिहार को नजरअंदाज करना सही नहीं समझा.
Also read…