नई दिल्लीः वर्ल्ड वाइड फेमस फिल्म पुष्पा- द राइज 2021 में रिलीज हुई थी। तेलुगु सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ का कलेक्शन किया और उनकी यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। अब इस फिल्म के सेकेंड पार्ट पुष्पा – द रूल की शूटिंग चल रही है। फैंस भी पुष्पा के सेकेंड पार्ट का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अल्लू अर्जुन ने फिल्म के थर्ड पार्ट की हिंट देकर फैंस को एक और खुशखबरी दे दी है।
फिल्म की जानकारी देते हुए स्टार ने बताया कि फिल्म के पार्ट-2 को और भी बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। इस दौरान अल्लू ने कहा कि अभी तक हमने इस फिल्म को रीजनल लेवल पर बनाया था पर इसका सेकेंड पार्ट नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बनाया जाएगा। फिल्म के पार्ट-2 में फैंस को पुष्पा और पुलिस ऑफिसर भैरो सिंह के बीच बहुत बड़े लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा।
द राइज के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था। बता दें कि अल्लू अर्जुन पहले तेलुगु एक्टर है जिन्हें यह अवार्ड मिला है। फिल्म में लाल चंदन की तस्करी की स्टोरी है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल समेत कई कलाकार शामिल थे।
ये भी पढ़ेः
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…