Advertisement

Allu Arjun करेंगे Hollywood में एंट्री, मार्वल या DC से होगा डेब्यू

नई दिल्ली : साउथ इंडस्ट्री से हाल ही में सुपर स्टार धानुष ने अपना हॉलीवुड डेब्यू किया है. अब अपने दोस्त के ही नक़्शे कदम पर चलते हुए साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन भी जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ख़बरों की मानें तो पुष्पा के हिट होने के बाद अल्लू अर्जुन […]

Advertisement
Allu Arjun करेंगे Hollywood में एंट्री, मार्वल या DC से होगा डेब्यू
  • August 31, 2022 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : साउथ इंडस्ट्री से हाल ही में सुपर स्टार धानुष ने अपना हॉलीवुड डेब्यू किया है. अब अपने दोस्त के ही नक़्शे कदम पर चलते हुए साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन भी जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ख़बरों की मानें तो पुष्पा के हिट होने के बाद अल्लू अर्जुन लगातार कई स्टूडियोज के मालिकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. वह अपना हॉलीवुड डेब्यू करने का जुगाड़ लगा रहे हैं.

सुपरहीरो सीरीज में नर आएंगे अल्लु अर्जुन?

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द राइज’ जैसी ही हिट हुईं अर्जुन अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयारियां करने लगे. ख़बरों की मानें तो अल्लू अर्जुन पिछले कई दिनों से सुपरहीरो फ्रैंचाइजी संग मीटिंग्स कर रहे हैं. अल्लू अर्जून के हॉलीवुड में एंट्री करने वाले लेटेस्ट स्टार की लिस्ट में शामिल हो होने की भी खबरें हैं. अगर उन्हें कोई ऐसा रोल मिल गया जो मार्वल या डीसी में है तो अल्लू अर्जुन उन इंडियन एक्टर्स में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने सुपरहीरो फ्रैंचाइजी फिल्म की है.

अब तक इन अभिनेताओं ने किया काम

इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर का नाम शामिल है. अभिनेता ने इसी साल अपना एमसीयू डेब्यू किया है. उन्हें ‘मिस मार्वल’ वेब सीरीज में देखा गया था. दूसरी ओर सिनेमैटिक यूनिवर्स में शाहरुख खान का नाम भी सामने आया है. सुपरहीरोज वर्ल्ड में साउथ सुपर स्टार धनुष ने कुछ समय पहले फिल्म ‘द ग्रे मैन’ में रायन गॉस्लिंग और क्रिस एवान्स संग फिल्म की है. इसके अलावा अभिनेत्री आलिया भट्ट भी गैल गडॉट संग हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नजर आने वाली हैं. बस पिछले महीने उन्होंने फिल्म की शूटिंग ख़त्म की है और वह भारत लौटी हैं.

टाइम्स स्क्वायर में लगी अल्लू अर्जुन की तस्वीर

बता दें, अल्लू अर्जुन को उनकी फिल्म की बदौलत पूरी दुनिया में उपलब्धि मिली है. जहां हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट भी साझा की थी जिसमें वह टाइम्स स्क्वायर पर पीछे बिल बोर्ड पर लगी अपनी तस्वीर के साथ पोज़ करते नज़र आ रहे थे.

Advertisement