Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उपासना सिंह उर्फ पिंकी बुआ का नहीं होगा तलाक, पति नीरज भारद्वाज के साथ हुआ पैचअप

उपासना सिंह उर्फ पिंकी बुआ का नहीं होगा तलाक, पति नीरज भारद्वाज के साथ हुआ पैचअप

कपिल शर्मा की पिंकी बुआ उर्फ एक्ट्रेस उपासना सिंह और उनके एक्टर पति नीरज भारद्वाज के बीच अब सबकुछ ठीक है. चार साल से एक दूसरे से अलग रह रहे उपासना सिंह और नीरज भारद्वाज की 2016 में तलाक लेने की खबरे आईं थी. लेकिन अब दोनों ने एक बार फिर अपने रिश्ते को मौका देना चाहते हैं.

Advertisement
  • April 9, 2018 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा की पिंकी बुआ उर्फ ​​उपासना सिंह की शादी पिछले दो साल से चर्चा में हैं. 2016 में उपासना सिंह अभिनेता पति नीरज भारद्वाज के साथ तलाक लेने की खबरें सामने आईं. 2009 में दोनों ने एक दूसरे से शादी की थी और यह कपल कथित रूप से पिछले चार वर्षों से अलग रह रहा है. लेकिन अब खबर हैं कि दोनों ने ही अपने आपसी मतभेदों को सुधारने और अपने रिश्ते को एक और चांस देने का फैसला किया है. एक अखबार के साथ हुई बातचीत में उपासना ने अपनी भावनाओं को साझा किया. उन्होंने कहा,- हर कपल झगड़ा करते हैं और हमने भी किया. यह कोई बड़ी बात नहीं है. मेरे पति बहुत टेंपरामेंटल हैं. उनको अपनी कही हुई बात का दुख है, लेकिन यह स्पष्ट करने में बहुत देर हो चुकी थी.

हम अपने मुद्दों को शांती से हल कर सकते थे. मैं अपने व्यक्तिगत मुद्दों के बारे में मीडिया से बात करने और तलाक लेने के बारे में सोचने के लिए उनसे ज्यादा नाराज थी. इस खबर ने मेरे परिवार और ससुराल वालों को काफी परेशान किया. टीवी अभिनेता नीरज ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “हमें महसूस हुआ कि एक-दूसरे को स्पेस देने की वजह से हम खुद से दूर हो रहे थें. इसके अलावा, बाहरी लोगों ने भी इसका फायदा उठाने का प्रयास किया था. दुर्भाग्य से, एक-दूसरे से बात करने के बजाय, हमने उनसे बात की और उनसे अधिक मतभेद पैदा हुए. कौन सी जोड़ी नहीं लड़ती? सभी मतभेदों को सुलझाने के लिए हमारे बीच बातचीत होना जरुरी था. सबसे बड़ी गलती यह थी कि हमने अहंकार के कारण एक-दूसरे के साथ अपने मतभेदों को नहीं सुलझाया. लेकिन अब सब ठीक है.

कपिल शर्मा ने Spotboy E के संपादक विक्की लालवानी और अपनी पूर्व मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराया ब्लैमेलिंग का केस

कपिल शर्मा कर सकते हैं आत्महत्या- एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस का खुलासा

https://www.youtube.com/watch?v=psse2YfjbO0

Tags

Advertisement