मुंबई: नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सौमेंद्र पाढी के निर्देशन में बनी ये फिल्म ‘फर्रे’ से अभिनेता सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा है. हालांकि अलीजेह ने बताया कि वो कौन-सा लम्हा था, जब उन्होंने एक्ट्रेस बनने का मन बनाया, तो अलीजेह ने इसकी सबसे बड़ी वजह आलिया भट्ट को बताया है.
अभिनेता सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने इंटरव्यू में बताया कि अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ‘हाईवे’ ने उन्हें अभिनेत्री बनने की प्रेरणा दी है. बता दें कि इस फिल्म में आलिया के साथ मुख्य किरदार में रणदीप हुड्डा थे. दरअसल फ्लाइट में ही अलीजेह ने ठान लिया था कि वो अभिनेत्री ही बनेंगी. साथ ही अलीजेह अग्निहोत्री ने बताया कि अभिनेत्री बनने का फैसला करने के बाद उन्होंने ऑडिशन के रील्स लोगों को दिखाया और फिर उन्हें कैसा प्रतिक्रिया मिला है. अलिजे ने कहा “मैंने अपने सभी ऑडिशन की रील बनाई है और इसे लोगों को दिखाना शुरू भी किया है, और मुझे अच्छी प्रतिक्रिया भी मिलने लगी. फिल्म फर्रे मुझे ऑर्गेनिक तरीके से ऑफर हुई थी, फिर मैंने सोचा कि डेब्यू करने का ये सबसे अच्छा तरीका है. बता दें कि सौमेंद्र सर ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता है”.
बता दें कि 24 नवंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई ‘फर्रे’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. साथ ही फिल्म में अलीजेह की एक्टिंग और अदा लोगों को पसंद आई है. दरअसल इस फिल्म का निर्माण अभिनेता सलमान खान ने खुद किया है, हालांकि 3 दिनों में इस फिल्म ने अब तक 2 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…