बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंगर अलीशा चिनॉय, जिन्होंने 90 के दशक में यौन शोषण के लिए सिंगर अनु मलिक पर आरोप लगाया था, ने अब उन लोगों को अपना समर्थन दिया है जिन्होंने अनु मलिक द्वारा अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में खुलासा किया है. डेक्कन क्रॉनिकल के साथ बातचीत में अलीशा चिनॉय ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए हर आरोप सही हैं.
“अनु मलिक के बारे में कहा और लिखा गया हर शब्द सच है. मैं उन सभी महिलाओं के साथ खड़ीअ हूं जिन्होंने आखिरकार अपनी बात रखी है.” उन्होंने यह भी बताया कि संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित की भतीजी प्लेबैक सिंगर श्वेता पंडित को भी अनु मलिक ने नहीं छोड़ा. सिंगर अलीशा चिनॉय ने कहा कि अनु मलिक ने अपनी बेटी और पत्नी के सामने अपने घर में ही कई महिलाओं पर हमला किया था.
अलीशा ने बताया कि उनके साथियों ने अनु मलिक के इस बर्ताव को जानने के बाद भी उनके साथ काम करते रहे. “साजिद नडियादवाला, साजिद खान, जेपी दत्ता, गुलजार और राकेश मेहरा जैसे निर्माता और फिल्म निर्माताओं ने उनका मान रखते हुए अनु मलिक के साथ बार-बार काम करते रहे.
सिंगर श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनको काम देने के बदले अनु मलिक ने उनसे किस की डिमांड कर डाली थी. इस आरोप के बाद अनु मलिक को सोनी टीवी पर आ रहे सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 की जज की कुर्सी से बाहर कर दिया है. एक के बाद एक बॉलीवुड में बढ़ते यौन शोषण के मामलों ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
View Comments
Anu Malik is a mentally sick person plus womanizer who has no respect for any woman of any age he should be immediately put behind bars for his misdeeds so that other sick person like him control their gesture and posture in public Life
Anu Malik is a womanizer and a mentally sick person . He has no respect for any woman. He should be put behind for his misdeeds so that another sick person could learn lesson and be cautious in public Life