Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alisha Chinai on Anu Malik Sexual Harassment: यौन शोषण के आरोप में फंसे अनु मलिक पर सिंगर अलीशा चिनॉय का बयान- पत्नी और बेटियों के सामने महिलाओं पर करते थे हमला

Alisha Chinai on Anu Malik Sexual Harassment: यौन शोषण के आरोप में फंसे अनु मलिक पर सिंगर अलीशा चिनॉय का बयान- पत्नी और बेटियों के सामने महिलाओं पर करते थे हमला

Alisha Chinai on Anu Malik Sexual Harassment: सिंगर अनु मलिक पर प्लेबैक सिंगर श्वेता पंडित के यौन शोषण आरोप लगाने के बाद अब सिंगर अलीशा चिनॉय ने भी अनु मलिक पर लगे सभी आरोपों को सही बताया है. उन्होंने बताया कि अनु मलिक ने अपने घर में पत्नी और बेटियों के सामने ही कई महिलाओं पर हमला किया है. 90 के दशक में अलीशा चिनॉय खुद अनु मलिक द्वारा यौन शोषण का शिकार हो चुकी है.

Advertisement
all the allegations made on anu malik is true, says singer alisha chinai on anu malik sexual harassment case
  • October 22, 2018 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंगर अलीशा चिनॉय, जिन्होंने 90 के दशक में यौन शोषण के लिए सिंगर अनु मलिक पर आरोप लगाया था, ने अब उन लोगों को अपना समर्थन दिया है जिन्होंने अनु मलिक द्वारा अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे  में खुलासा किया है. डेक्कन क्रॉनिकल के साथ बातचीत में अलीशा चिनॉय ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए हर आरोप सही हैं.

“अनु मलिक के बारे में कहा और लिखा गया हर शब्द सच है. मैं उन सभी महिलाओं के साथ खड़ीअ हूं जिन्होंने आखिरकार अपनी बात रखी है.” उन्होंने यह भी बताया कि संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित की भतीजी प्लेबैक सिंगर श्वेता पंडित को भी अनु मलिक ने नहीं छोड़ा. सिंगर अलीशा चिनॉय ने कहा कि अनु मलिक ने अपनी बेटी और पत्नी के सामने अपने घर में ही कई महिलाओं पर हमला किया था.

https://www.youtube.com/watch?v=xJcKPGqiXdI

अलीशा ने बताया कि उनके साथियों ने अनु मलिक के इस बर्ताव को जानने के बाद भी उनके साथ काम करते रहे. “साजिद नडियादवाला, साजिद खान, जेपी दत्ता, गुलजार और राकेश मेहरा जैसे निर्माता और फिल्म निर्माताओं ने उनका मान रखते हुए अनु मलिक के साथ बार-बार काम करते रहे. 

सिंगर श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनको काम देने के बदले अनु मलिक ने उनसे किस की डिमांड कर डाली थी. इस आरोप के बाद अनु मलिक को सोनी टीवी पर आ रहे सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 की जज की कुर्सी से बाहर कर दिया है. एक के बाद एक बॉलीवुड में बढ़ते यौन शोषण के मामलों ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है.

https://www.youtube.com/watch?v=xJcKPGqiXdI

Anu Malik Out of Indian Idol MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद सोनी टीवी ने जज अनु मलिक को शो से निकाला

Singer Shweta Pandit Accuses Anu Malik Of Sexual Harassment: #MeToo प्लेबैक सिंगर श्वेता पंडिता का आरोप बोलीं- अनु मलिक ने मुझसे कहा, पहले मुझे किस दो फिर तुम्हें काम दूंगा

Tags

Advertisement