मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का नया गाना ‘तुम क्या मिले’ रिलीज हो चुका है. इस गाने के रिलीज के बाद आलिया और रणवीर की दमदार केमिस्ट्री ने जैसे आग ही लगा दी है. इस गाने के रिलीज से पहले फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने फिल्म के सॉन्ग का एक सीन शेयर कर दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा के लिए प्यारा सा नोट लिखा है. इस नोट को शेयर करण ने कहा है कि यह सॉन्ग वह यश चोपड़ा को समर्पित कर रहे हैं.
‘रॉकी और रानी’ से रिलीज हुए इस गाने में कश्मीर की बर्फ से ढकी वादियों में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का रोमांस से खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए है. इस सॉन्ग को मशहूर गायक अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है. बता दें कि सॉन्ग को प्रीतम ने कंपोज किया और इसके लिरिक्स लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने.
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ने एक तस्वीर शेयर कर साथ में लिखा कि कुछ घंटों में तुम क्या मिले रिलीज हो जाएगा. साथ ही करण ने लिखा कि मैं इस फिल्म में एक लव सॉन्ग चाहता था, जो कि मेरे गुरु यश चोपड़ा को डेडिकेट कर सकूं. करण ने नोट शेयर कहा कि फिर मैं खुद से कहने लगा कि आप मैच नहीं कर पाएंगे या ऐसा करने की हिम्मत भी बिल्कुल नहीं कर पाएंगे. लेकिन फैन बॉय और स्नो, शिफॉन, कश्मीर के शानदार लोकेशन और रोमांस के प्रेमी ने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
इस नोट को शेयर कर करण जौहर ने आगे लिखा कि प्रीतम दादा और मैं काफी दिनों से ऐसा कोई सॉन्ग बनाना चाहते थे. वैभवी मर्चेंट ने इस सॉन्ग का पूरा जिम्मा अपने ऊपर लिया और एक यश चोपड़ा लवर की तरह बेहद खूबसूरती से इस सॉन्ग को पूरा किया.
करण जौहर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि आलिया भट्ट ने अपनी बच्ची के जन्म के बाद यह पहला शूट किया है और मैं उन्हें मनीष मल्होत्रा की शिफॉन साड़ी में ठंड में शूट करवाने के लिए माफी मांगता हूं. रणवीर सिंह काफी घबराए हुए थे क्योंकि उनका यह पहला लिप सिंक माउन्टेन लव सॉन्ग था. तो इसलिए हम इश्क वाला शिफॉन साड़ी की वादियों में वापस आ गए हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आपको उतना ही प्यार महसूस हो, जितना हमें ठंड में महसूस हुआ है. यह गाना आपके लिए है यश अंकल..आपका फैन करण.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…