Advertisement

Alia Ranbir Wedding: ऋषि और नीतू से जुड़े इस ख़ास जगह करेंगे रणबीर आलिया से शादी

Alia Ranbir Wedding:  मुंबई, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले कुछ दिनों से शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने (Alia Ranbir Wedding) वाले हैं, हालांकि शादी की डेट को लेकर अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. […]

Advertisement
Alia Ranbir Wedding: ऋषि और नीतू से जुड़े इस ख़ास जगह करेंगे रणबीर आलिया से शादी
  • April 3, 2022 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Alia Ranbir Wedding: 

मुंबई, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले कुछ दिनों से शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने (Alia Ranbir Wedding) वाले हैं, हालांकि शादी की डेट को लेकर अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. खबरों की मानें तो रणबीर कपूर अपनी पुश्तैनी हवेली में आलिया संग शादी कर सकते हैं.

यहाँ शादी कर सकते हैं दोनों?

खबरों की मानें तो रणबीर और आलिया, कपूर परिवार के पुश्तैनी घर में शादी कर सकते हैं. रणबीर ने खुद इस जगह को चुना है, क्योंकि रणबीर कपूर अपने दादा कृष्णा राज कपूर के काफी करीबी थे और वो अपने दादा से बहुत प्यार करते थे. वहीं ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी भी इसी घर में हुई थी, इसलिए रणबीर का इस घर से खास जुड़ाव है. रणबीर अपने चेम्बूर के घर में आलिया संग सात फेरे ले सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और आलिया की शादी में 450 लोग शामिल हो सकते हैं. अप्रैल में दोनों शादी कर सकते हैं इसलिए रणबीर और आलिया ने अपने मेहमानों को अप्रैल के दूसरे हफ्ते में फ्री रहने को कहा है.

आलिया की शादी पर क्या बोले पिता महेश भट्ट?

सिप के गलियारों में बीते कई दिनों से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के शादी (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Marriage Plan) की खबरें सुर्ख़ियों में बनी हुई है. एक बार फिर इन खबरों ने स्पीड पकड़ ली है, खबर है कि रणबीर और आलिया अप्रैल में ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बता दें जब से आलिया की सब्यसाची के साथ तस्वीर वायरल हुई है, तब से ही इस जोड़े की शादी की खबरें परवान चढ़ने लगी हैं. अब इन खबरों पर आलिया भट्ट के पापा महेश भट्ट ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों को बेबुनियाद बताया है.

 

यह भी पढ़ें:

Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव

1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी…..

Advertisement