Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रालिया वेडिंग : शादी पर हॉलीवुड से आयी बधाई, सुपरस्टार गैल गैडोट ने दी प्रतिक्रिया

रालिया वेडिंग : शादी पर हॉलीवुड से आयी बधाई, सुपरस्टार गैल गैडोट ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली, रणबीर और आलिया की शादी की बधाई सभी कलाकार दे रहे हैं. लेकिन अब बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड से भी रालिया की शादी के लिए प्रतिक्रिया सामने आ गयी है. जहां मेहंदी की तस्वीरों पर गैल गैडोट ने रिएक्शन दिया है. इंटरनेट हिलाने वाली तस्वीरें आलिया और रणबीर को लोग शादी के लिए […]

Advertisement
रालिया वेडिंग : शादी पर हॉलीवुड से आयी बधाई, सुपरस्टार गैल गैडोट ने दी प्रतिक्रिया
  • April 17, 2022 2:00 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, रणबीर और आलिया की शादी की बधाई सभी कलाकार दे रहे हैं. लेकिन अब बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड से भी रालिया की शादी के लिए प्रतिक्रिया सामने आ गयी है. जहां मेहंदी की तस्वीरों पर गैल गैडोट ने रिएक्शन दिया है.

इंटरनेट हिलाने वाली तस्वीरें

आलिया और रणबीर को लोग शादी के लिए झोली भरकर बधाइयां दे रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर पूरा बी टाउन इसी के बारे में चर्चा कर रहा है. और उनको जमकर बधाई दे रहा है. फैंस के साथ-साथ सिनेमाजगत के लोगों ने भी आलिया और रणबीर को भरकर बधाइयां दी है. जहां दोनों की तस्वीरों ने भी अब इंटरनेट हिला दिया है. आलम ये है की दोनों स्टार्स को लेकर अब हॉलीवुड तक में चर्चे होने लगे हैं.

हॉलीवुड से आयी बधाई

हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहंदी की तस्वीरें साझा की है. उनकी इस तस्वीरों पर हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट ने भी खूब बधाई दी है. जहां उन्होंने पोस्ट के नीचे लिखा, “मुबारकबाद.” ये बात आलिया समेत उनके सभी फैंस के लिए भी काफी दिलचस्प है. आपको बता दें, कुछ समय बाद ही आलिया हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली है. इस तरह उनकी फोटो पर हॉलीवुड अभिनेत्री का कमेंट होना उनके फैंस के लिए उनके प्रोजेक्ट्स की याद दिलाने का भी दिलचस्प कारण है.

काफी लंबे समय से कर रहे थे डेट

सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आलिया और रणबीर ने एक दूसरे से 14 अप्रैल को शादी कर ली. जहां दोनों की ये शादी बॉलीवुड से लेकर अब हॉलीवुड में भी चर्चा का विषय है. दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन कभी कोविड तो कभी फिल्म की बिजी डेट्स के कारण दोनों शादी नहीं कर पा रहे थे.

दूल्हा-दुल्हन के लुक में परफेक्ट लग रहे रणबीर आलिया

दूल्हा-दुल्हन के लिबास में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एकदम परफेक्ट लग रहे हैं. उनकी जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए कम है, इससे पहले भी आपने रणबीर और आलिया को साथ में देखा होगा लेकिन दोनों को इस तरह से कभी नहीं देखा होगा. बतौर शादीशुदा कपल रणबीर और आलिया की ये पहली झलक देख बस एक ही बात जहन में आ रही है कि इस प्यारी जोड़ी को किसी की भी नजर ना लगे.

यह भी पढ़ें:

स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

Advertisement