Advertisement

नाना बन रहे महेश भट्ट ने जाहिर की खुशी, कहा – ‘रोल निभाना मुश्किल है’

मुंबई: एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट माता-पिता बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी। इस खबर को सुन आलिया और रणबीर के फैंस बहुत खुश हैं। साथ ही फैंस दोनों को बधाइयां देते नजर आ रहें हैं। हाल ही में नाना बन रहे महेश […]

Advertisement
नाना बन रहे महेश भट्ट ने जाहिर की खुशी, कहा – ‘रोल निभाना मुश्किल है’
  • July 16, 2022 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट माता-पिता बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी। इस खबर को सुन आलिया और रणबीर के फैंस बहुत खुश हैं। साथ ही फैंस दोनों को बधाइयां देते नजर आ रहें हैं। हाल ही में नाना बन रहे महेश भट्ट ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर की है।

शेयर की मन की बात

आलिया और रणबीर जल्द माता पिता बनने वाले हैं। जब इस बात की उनके फैंस को इतनी ख़ुशी है तो नाना बन रहे महेश भट्ट का खुश होना तो जाहिर है। अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए महेश भट्ट ने कहा, “ये एक ऐसा रोल है जिसे निभाना थोड़ा कठिन होगा।” फिल्ममेकर ने बताया कि वो अभी भी आलिया जैसी टैलेंटेड बेटी के पिता का किरदार निभा रहे हैं और अब उन्हें इस बात का आश्चर्य होता है कि जल्द ही उनकी बेटी मां बन जाएगी। उन्होंने कहा, “आप आश्चर्य से आसमान की ओर देखते हैं।”

पहले भी जाहिर की थी खुशी

महेश भट्ट ने कहा था, “मेरी बेटी अब बच्चे को जन्म देने वाली है। मैं रणबीर और आलिया के लिए खुश हूं। आशा है कि हमारा वंश ऐसे ही आगे बढ़ता रहे। ‘अब मुझे अपनी लाइफ का सबसे कीमती और जरूरी किरदार निभाने की तैयारी करनी है, वो है एक नाना बनने की तैयारी’। यह एक ग्रैंड डेब्यू होगा ।”

रणबीर के प्रोजेक्ट्स

रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे।

 

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 3 में शामिल हुआ भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा

तेज गेंदबाज ने कोहली को किया गलत साबित, ओवल में आया बुमराह नाम का तूफान

Advertisement