Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Barkha Datt To Alia : आलिया प्रतिभाशाली हैं, चाहती हूं वह मेरी बायोपिक में काम करें- आलिया पर बरखा दत्त

Barkha Datt To Alia : आलिया प्रतिभाशाली हैं, चाहती हूं वह मेरी बायोपिक में काम करें- आलिया पर बरखा दत्त

Barkha Datt To Alia  नई दिल्ली, Barkha Datt To Alia  भारतीय पत्रकारिता में अपना नाम कमाने वाली बरखा दत्त ने हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट के अभिनयों और उनकी प्रतिभा की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने अपनी बायोपिक में आलिया को कास्ट करने की इच्छा भी जताई […]

Advertisement
Barkha Datt To Alia : आलिया प्रतिभाशाली हैं, चाहती हूं वह मेरी बायोपिक में काम करें- आलिया पर बरखा दत्त
  • March 8, 2022 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Barkha Datt To Alia 

नई दिल्ली, Barkha Datt To Alia  भारतीय पत्रकारिता में अपना नाम कमाने वाली बरखा दत्त ने हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट के अभिनयों और उनकी प्रतिभा की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने अपनी बायोपिक में आलिया को कास्ट करने की इच्छा भी जताई है.

महिला दिवस पर कई मुद्दों पर की बातचीत

भारतीय पत्रकारिता के सम्बन्ध में महिलाओं की एक आवाज़ बनने और पत्रकारिता का पर्याय बनने में बरखा दत्त का हमेशा नाम लिया जाता है. अपनी पत्रकारिता से वह लाखों लोगों की प्रेरणा बन चुकी हैं. अपने एक हाल ही के इंटरव्यू में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उन्होंने महिलाओं समेत कई और भी मुद्दों पर बात की.

बॉलीवुड में पत्रकारिता को लेकर ये है विचार

जब उनसे बॉलीवुड में उनकी पत्रकारिता से प्रेरित किरदारों के बारें में पूछा गया तो उनका जवाब कुछ इस प्रकार था, ‘मुझे कम से कम दो फिल्में पता हैं जहां फिल्म निर्माता वास्तव में मुझसे मिले थे. लिखने से पहले जावेद अख्तर मुझसे मिले, हमने घंटों बात की. टीम ‘नो वन किल्ड जेसिका’ मुझसे मिली थी. ये दो लोग हैं, कि मैंने अन्य अभिनेताओं के साथ साक्षात्कार पढ़ा है जो कहते हैं कि उन्होंने अपने पात्रों को मुझ पर बनाया है.’

खुद को फ़िल्मी किरदारों में नहीं देखती बरखा

हालाँकि उन्होंने बाद में बताया कि कैसे वह खुद को इन किरदारों में नहीं देख पति. लक्ष्य में प्रीती ज़िंटा के किरदार के बारे में वह कहती हैं. उन्होंने कोशिश की लेकिन बाद में यह प्रेम कहानी बन गयी. मैं खुद को पहचान ही नहीं पायी. मैं चाहती हूँ की पत्रकारों के लिए भी वास्तव में एक फिल्म बननी चाहिए. हाल ही में कार्तिक आर्यन का भी मुझे कॉल आया था लेकिन वह मेरा किरदार नहीं निभा रहे थे.

उनके किरदार को लेकर आलिया पर जताई इच्छा

जब बरखा से पूछा गया कि उनके किरदार को किस बॉलीवुड अभिनेत्री को निभाना चाहिए तो उन्होंने आलिया का नाम लेते हुए कहा, ‘मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रही हूं क्योंकि उनकी अभी एक फिल्म बनी है, लेकिन मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि मुझे सच में लगता है कि वह सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं, वह हैं आलिया भट्ट. मेरा मतलब है कि कोई सवाल ही नहीं है … रेंज, व्यापक रेंज, वह सहजता जिसके साथ वह सब कुछ खेलती हैं.’

यह भी पढ़ें:

Putin On Russia-Ukraine War : फ्रांस-तुर्की के राष्ट्रपति की बात मानने से पुतिन का इनकार, सिविलियन एयरपोर्ट को उड़ाया 

Advertisement