Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म राजी की कहानी को सानिया मिर्जा की लाइफ से किया कम्पेयर, सनिया ने दिया ये जवाब

फिल्म राजी की कहानी को सानिया मिर्जा की लाइफ से किया कम्पेयर, सनिया ने दिया ये जवाब

Raazi: आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म राजी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटौर रहा है. बता दे कि एक कॉमेडियन ने अपनी ऑथोराइज्ड आईडी पर आलिया की फिल्म राजी की कहानी की तुलना सानिया मिर्जा की रियल लाइफ से की है. जिस पर सानिया ने ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा- उममम मुझे लगता है नहीं...

Advertisement
Alia Bhatt's Raazi film compared to Sania Mirza's real life, Sania Mirza get annoyed
  • April 11, 2018 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म राजी का ट्रेलर रिलीज किया गया. जिसके बाद नोटेड कॉमेडियन ने अपनी ऑथोराइज्ड आईडी पर आलिया की फिल्म राजी की कहानी की तुलना सानिया मिर्जा की रियल लाइफ से की है. सानिया ने अपने ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा- उममम मुझे लगता है नहीं… आलिया भट्ट की फिल्म राजी की कहानी कश्मीरी लड़की की है जिसकी शादी पाकिस्तान के लड़के के साथ होती है लेकिन आलिया भारतीय जासूस होती है. और यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित फिल्म है. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी रही है.

रिपोर्ट के अनुसार यह हरिंदर सिक्का के नॉवेल कॉलिंग सहमत पर फिल्म बन रही है. यह कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान की जंग के आसपास की है. नॉवेल में लेखक ने कहानी को काफी घुमा फिराकर लिखा है जिससे जासूस और उस युवती की पहचान ना हो पाए. नॉवेल के अनुसार यह कहानी एक कश्मीरी युवती की जिसे जासूसी की कोई जानकारी नही थी. लेकिन उसे एक खास मिशन के लिए तैयार किया गया.

फिल्म राजी 11 मई को रिलीज होगी. फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा रजत कपूर, विकाश कौशल भी मुख्य किरदार में है. फिल्म में आलिया अपनी रियल मां के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. आलिया भट्ट इस साल तीन फिल्मों में नजर आने वाली हैं. आलिया भट्ट रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ अलग अलग फिल्म में नजर आने वाली हैं. आलिया सभी फिल्मों में विभिन्न किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं.

दुल्हन बन गईं कैटरीना कैफ, किसकी, कब, कहां जानना है तो पढ़ लो खबर

IPL 2018: रोमांचक मैच को भूल शाहरुख खान ने MS धोनी की बेटी जीवा के साथ की मस्ती, देखें फोटो

सोनम कपूर लंदन में नहीं मुंबई में लेंगी ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सात फेरे, शादी की तारीख हुई पक्की !

https://www.youtube.com/watch?v=IFhxbja7RzY

Tags

Advertisement